भागलपुर में लोग जाम से त्रस्त, तिलकामांझी चौक पर नयी ट्रैफिक व्यवस्था शुरू, फिर भी लगता रहा जाम

तिलकामांझी चौक पर जाम नहीं लगे इसके लिए नयी ट्रैफिक व्यवस्था बुधवार से लागू हो गयी. चौक से पहले दो बैनर वाहन चालकों को रास्ता निर्देशित करने के लिए लगाया गया है. चार पुलिस जवान जाम को हटाने में लगे रहे. तिलकामांझी चौक के समीप सुरखीकल मार्ग से सीधे बरारी जाने का बैनर टांगा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 2:50 AM

तिलकामांझी चौक पर जाम नहीं लगे इसके लिए नयी ट्रैफिक व्यवस्था बुधवार से लागू हो गयी. चौक से पहले दो बैनर वाहन चालकों को रास्ता निर्देशित करने के लिए लगाया गया है. चार पुलिस जवान जाम को हटाने में लगे रहे. तिलकामांझी चौक के समीप सुरखीकल मार्ग से सीधे बरारी जाने का बैनर टांगा गया. बैनर जहां लगा था वहां आने पर ही वाहन चालक इसे देख पाते.वाहन चालक सीधे ट्रैफिक लाइट के पास आ जाते थे. इनके आगे पीछे वाहनों की लंबी कतार लग जाती. इसके बाद इतनी जगह नहीं बचती कि ये बरारी जाने के लिए सुरखीकल मार्ग की तरफ जा पाते. वहीं होटल के समीप जो जगह थी वहां टोटो का स्टैंड हो गया. इससे भी आने वाहन चालक जाम से परेशान होते रहे.

जाम हटाने के लिए दिन भर पुलिस रही परेशान

तिलकामांझी चौक पर दिन भर जाम लगता रहा. तीन तरफ से वाहन चालक एक साथ आ रहे थे. इस परेशानी की वजह ट्रैफिक लाइट बनी. वाहन आगे निकल जाम में फंस जा रहे थे. जाम जब तक खत्म होता उससे पहले ग्रीन सिग्नल से हो जा रहा था.जाम हटाने में यहां तैनात पुलिस जवान लगे रहे.

नये रूट पर सजी दुकान

नये रूट पर ऑटो टोटो नहीं गुजरा. इस मार्ग पर अस्थायी दुकान सज गयी. दोपहर तक इस मार्ग पर दुकान नहीं सजी.जब वाहन यहां से नहीं गुजरा तो दुकान धीरे धीरे सजने लगी.

Also Read: TMBU: टीएनबी कॉलेज में परीक्षा देते पकड़ाया मुन्ना भाई, पकड़ाया तो कहा…

कुछ देर के लिए बंद हुआ ट्रैफिक सिग्नल

भागलपुर – बुधवार को मनाली एवं आदमपुर चौक पर लगा ट्रैफिक सिग्नल कुछ देर के लिए खराब हो गया. यहां लगे सिग्नल का लाइट लाल से हरा नहीं हो रहा था. वाहन चालक काफी देर तक इंतजार करते रहे. कुछ देर बात लाइट को ठीक किया गया. मंगलवार को तिलकामांझी चौक पर भी यही परेशानी कुछ देर के लिए हुई थी.

Next Article

Exit mobile version