15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर की खिलाड़ी अर्पिता का नेशनल वुशू टीम में चयन

बन्दर सेरी बागवान ब्रुनेई में 22 से 30 सितंबर तक होने वाले नौवीं जूनियर वर्ल्ड वुशू प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला वुशू संघ की खिलाड़ी सह कार्मेल स्कूल की छात्रा अर्पिता दास का चयन नेशनल टीम में किया गया है.

बन्दर सेरी बागवान ब्रुनेई में 22 से 30 सितंबर तक होने वाले नौवीं जूनियर वर्ल्ड वुशू प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला वुशू संघ की खिलाड़ी सह कार्मेल स्कूल की छात्रा अर्पिता दास का चयन नेशनल टीम में किया गया है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गयी है. वुशू संघ के महासचिव राजेश कुमार साह ने बताया कि नेशनल व राज्य स्तर पर आयोजित हो चुके वुशू प्रतियोगिता में गोल्ड व रजत पदक जीत चुकी है. गत वर्ष भी जूनियर वुशू प्रतियोगिता में भी दो स्वर्ण पदक व दो कांस्या पदक जीत चुकी है. इसी आधार पर नेशनल टीम में चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में अर्पिता सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मणिपुर में साई कोच सुमित व प्रेम के निरीक्षण में प्रैक्टिस कर रही है.नेशनल टीम में चयन होने पर स्कूल की प्राचार्या सिस्टर आशा, मैनेजर सिस्टर सुजाता, उप प्राचार्या सिस्टर जैकलिन व सभी टीचिंग व नन टीचिंग स्टॉफ के साथ बिहार वुशू संघ के अध्यक्ष डॉ अमूल्य सिंह, महासचिव सुमन मिश्रा, जिला वुशू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पवन पोद्दार, उपाध्यक्ष डॉ तपन घोष, डॉ शाहिद रज़ा जमाल, संयुक्त सचिव राजीव रंजन, सदस्य कुमार प्रशांत, विक्रम सिंह, अंबरीश सिंह, एज़ाज नसीम, विकास झा, आशीष सर्राफ, नंदू पोद्दार, कुमारी निकिता ने शुभकामना दी है. साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है. ————————— जिला बालिका हैंडबॉल टीम दरभंगा गयी दरभंगा में 23 से 28 सितंबर तक आयोजित होने वाले बालिका अंडर- 14 राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भागलपुर की टीम रविवार को रवाना हो गयी. टीम में सांवी कुमारी, आकांक्षा पांडे, राखी कुमारी, नैंसी आनंद, अवंती कुमारी,सोनाक्षी कुमारी, दिशा साधना, पीयू पवन, प्रगति कुमारी, नंदिनी रानी, नित्या व सिमरन है. दल प्रशिक्षक विक्रम कुमार व प्रबंधक अंकिता भारती को बनाया गया है. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें