20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: कुख्यात इम्तियाज काना ने भागलपुर के कई लोगों की ली थी सुपारी! पुलिस की पूछताछ में उगले कई राज

भागलपुर पुलिस ने कुख्यात इम्तियाज काना को गिरफ्तार किया है. इम्तियाज ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं.

भागलपुर में 30 मई 2023 को प्लॉटर हत्याकांड में पिछले नौ महीने से फरार चल रहे कुख्यात इम्तियाज काना की गिरफ्तारी के बाद कई अन्य मामलों से भी पर्दा उठा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक तरफ जहां इम्तियाज काना ने प्लॉटर राकेश हत्याकांड को लेकर कांड में शूटर टार्जन की पहली गिरफ्तारी के बाद उसके स्वीकारोक्ति बयान का समर्थन किया है. वहीं, दूसरी ओर उसने शहर के कुछ अन्य लोगों को लेकर उठायी गयी सुपारी की बात स्वीकार की है. हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है.

राजस्थान से इम्तियाज काना की गिरफ्तारी..

प्राप्त जानकारी के अनुसार इम्तियाज काना की गिरफ्तारी का खुलासा गुरुवार को किया जायेगा. हालांकि, सिटी एसपी ने इस बात की पुष्टि की है कि इम्तियाज काना को राजस्थान से ही गिरफ्तार किया गया है. इम्तियाज राजस्थान के एक जिले में रहकर मजदूरी कर रहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के बाद भागलपुर पुलिस की एक विशेष टीम राजस्थान पहुंची और उसे गिरफ्तार की.

कुख्यात इम्तियाज दर्जन से अधिक मामलों का आरोपित

प्लॉटर राकेश हत्याकांड का फरार अभियुक्त कुख्यात इम्तियाज काना को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. बता दें कि हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी स्थित धोबिया काली रोड पर 30 मई 2023 को महेशपुर निवासी प्लॉटर राकेश सिंह की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गयी थी. शूटर इम्तियाज काना पर सुपारी लेकर हत्या का आरोप है. इम्तियाज को राजस्थान से गिरफ्तार कर भागलपुर लाया गया. जहां उसे किसी गुप्त जगह रख कर पुलिस पूछताछ करती रही.

शूटर ने किया था सरेंडर, फरार था इम्तियाज..

बता दें कि कुख्यात इम्तियाज पूर्व से एक गोलीकांड में फरार रहते हुए प्लॉटर राकेश हत्याकांड की सुपारी ली थी. अन्य सहयोगियों के साथ घटना को अंजाम दिया था. उक्त मामले में पुलिस ने कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. शूटर कस्सो खान ने कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया था और इम्तियाज फरार था.

काजल हत्याकांड व उसके पिता पर गोलीबारी की घटना में है शामिल

इम्तियाज काना इस हत्याकांड के पूर्व से ही करीब एक दर्जन मामलों का अभियुक्त रहा है. पिछले तीन सालों में उसने बबरगंज क्षेत्र के मोगलपुरा में ही गर्भवती काजल हत्याकांड और उसके बाद उक्त मामले के केसकर्ता मृतका काजल के पिता आरिफ पर गोली चलाने के मामले में अभियुक्त है. आरिफ पर चली गोली मामले में वह फरार था, जिस वक्त उसने राकेश हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार पहले आरोपित ने किया था खुलासा

प्लॉटर राकेश हत्याकांड मामले में पुलिस ने सबसे पहले शूटर टार्जन को गिरफ्तार किया था. उसने पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में कुणाल सिंह द्वारा हत्या की सुपारी दिये जाने की बात कही थी. साथ ही सद्दाम, कस्सो, इम्तियाज, मो शहंशाह और उसके द्वारा हत्याकांड को योजना के तहत अंजाम देने की बात स्वीकार की थी. उक्त मामले में नामजद आरोपित दीपेश सिंह सहित शूटर सद्दाम अब भी फरार है.

कौन है इम्तियाज काना..

इम्तियाज काना भागलपुर का कुख्यात अपराधी है. अपराध की दुनिया में कुख्यात फेकू मियां गिरोह का आतंक भागलपुर में रहा है. इम्तियाज काना फेकू मियां का बेटा है. इम्तियाज के भाई टिंकू मियां को भागलपुर पुलिस ने पिछले साल पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था. टिंकू मियां का नाम टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल था. पुलिस इम्तियाज की तलाश में भी काफी छानबीन कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें