Loading election data...

Bihar News: भागलपुर पुलिस की बस का ब्रेक हुआ फेल, बीच बाजार में कई वाहनों को मारती गयी टक्कर

Bihar News: भागलपुर पुलिस की बस का ब्रेक फेल हो गया जिससे बीच बाजार में अफरातफरी मच गयी. मौके पर मौजूद कई वाहनों को अनियंत्रित बस टक्कर मारती हुई निकली.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 31, 2024 12:04 PM
an image

Bihar News: भागलपुर में पुलिस की एक बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया. जिससे अफरा-तफरी मच गयी. कहलगांव के हटिया रोड में यह घटना घटी है. जहां पुलिस बल को अनुमंडल कार्यालय उतारकर वापस लौट रही पुलिस बस का हटिया के समीप ब्रेक फेल हो गया. कहलगांव उल्टापुल के समीप चढ़ाव पर बस अनियंत्रित हो गयी. चालक ने संभालने का प्रयास किया, लेकिन बस आगे जाने के बदले उल्टे पीछे की ओर जाने लगी.

पीछे जाने लगी बस, बाइक और तीन ऑटो को मारी टक्कर

जब बस बैक में जाने लगी तो बस के पीछे खड़ी एक बाइक व तीन ऑटो बस की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं एक टोटो रिक्शा पलट गया. हालांकि संयोग अच्छा था कि टोटो में कोई सवारी नहीं थी. जबकि बस की टक्कर से बाइक सवार भेल कम्पनी के सुपरवाइजर सब्बदर इमाम के पैर में चोट लगी और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. कुछ देर के लिए हटिया रोड में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

ALSO READ: Photos: पटना जंक्शन पर गैर युवक के साथ अपनी सिपाही पत्नी को देख भड़का पति, जमकर हुई मारपीट…

धनतेरस पर निकाला था टोटो, टूट गयी नयी गाड़ी

इधर इस घटना की सूचना मिलते ही कहलगांव थाना से पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया और स्थिति को काबू में किया गया. पुलिस बाइक सवार को इलाज कराने ले गयी और उसकी बाइक का मरम्मत कराया. इधर, तीन क्षतिग्रस्त टोटो में से एक टोटो चालक अपना ई-रिक्शा लेकर भाग गया. चालक मंटु तांती ने बताया कि वह धनतेरस में नया टोटो खरीदकर लाया था और इस घटना से उसकी नयी गाड़ी टूट गयी. बताया कि मेरा ज्यादा नुकसान हुआ है.

पहुंची पुलिस, खराब बस को हटाया गया

वहीं इसी घटना में क्षतिग्रस्त हुए एक अन्य टोटो चालक सौरव कुमार ने बताया कि मेरा टोटो क्षतिग्रस्त हो गया है. इधर, घटना के थोड़ी देर बाद कहलगांव पुलिस ने डायल 112 की टीम की मदद से खराब बस को हटाया. कहलगांव पुलिस ने बताया कि ज्यादा किसी का नुकसान नहीं हुआ है. बाइक ठीक करा दी गयी है.

Exit mobile version