Bihar: भागलपुर में बंद कमरे में फंदे से लटका मिला दिव्यांग छात्र का शव, संदिग्ध मौत मामले की होगी जांच
भागलपुर में एक दिव्यांग छात्र का शव बंद कमरे से बरामद किया गया. पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है कि ये आत्महत्या है या हत्या. छात्र का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया.
भागलपुर में पुलिस ने एक लॉज के कमरे से छात्र के शव को बरामद किया है. शव एक दिव्यांग छात्र का बताया जा रहा है. किराये के कमरे में रहने वाले छात्र के शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. शव कमरे के अंदर एक फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया. हालाकि मामला संदिग्ध बताया जा रहा है और पुलिस हर बिंदु पर जांच में जुटी है.
जिला के बरारी थाना क्षेत्र के सुर्खिकल मोहल्ले में लॉ कॉलेज के पीछे रहने वाले जनार्दन मंडल के मकान में ये घटना घटी है. इस मकान में किराए पर रह रहे एक छात्र का सड़ा हुआ शव बरामद किया गया. शव को देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि छात्र की मौत दो से तीन दिन पहले हुई है. दरअसल, शव की हालत काफी खराब हो चुकी है. शनिवार को ही कमरे से शव जब बरामद किया गया तो वो सड़ा हुआ था.
आज सुबह कमरे से गंध आने और मक्खी लगने के बाद जब अन्य छात्रों और मकान मालिक ने कमरे की जांच की तो छात्र का शव फंदे से लटका हुआ पाया. इस बात की सूचना बरारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कमरे की जांच की गयी. मृतक छात्र की पहचान संतोष कुमार के रूप में की गई है. संतोष पिछले दस सालों से भागलपुर में ही अपने मामा अमरजीत के साथ रहता था.
मृतक छात्र वर्तमान में टीएमबीयू में इतिहास में पीजी कर रहा था. हाल ही में हुए अमीन की परीक्षा में शामिल हुआ था और उसे विश्वास था कि उसकी नौकरी हो जाएगी. उसी मकान में किराए पर रहने वाले छात्रों ने बताया कि संतोष दोनो पैरों से विकलांग था.
मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक मामला संदिग्ध है. एक तरफ मृतक दोनो पैरों से दिव्यांग था और दूसरी तरफ कमरा भीतर से पूरी तरह से बंद था. ऐसे में छात्र ने खुदकुशी की है या फिर मामला कुछ और है इसकी जांच की जा रही है.
Published By: Thakur Shaktilochan