Loading election data...

Bihar: भागलपुर पुलिस को मिले अत्याधुनिक तकनीक से लैस 12 वाहन, 112 डायल करने पर जानें क्या मिलेगी सुविधा?

भागलपुर पुलिस को अब इंटीग्रेटेड रिस्पॉन्स सिस्टम से लैस कर दिया गया है. महज 112 डायल करने पर आपातकालीन स्थिति में पुलिस मदद करने के लिए तत्पर रहेगी.पहले फेज में आधुनिक यंत्रों और उपकरणों से लैस 12 बोलेरो जीप मुहैया कराए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2022 3:58 PM

Bihar News: अपराध से लेकर विधि व्यवस्था तक की स्थिति से निपटने के लिए भागलपुर पुलिस को आज इंटीग्रेटेड रिस्पॉन्स सिस्टम से लैस कर दिया गया है. अब किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए भागलपुर वासियों को महज 112 डायल करने पर आपातकालीन स्थिति में पुलिस मदद करने के लिए तत्पर रहेगी.

भागलपुर पुलिस को मिले 12 वाहन 

भागलपुर पुलिस जिला में डायल 112 योजना के तहत पहले फेज में आधुनिक यंत्रों और उपकरणों से लैस 12 बोलेरो जीप मुहैया कराए गए हैं. वहीं पहले फेज में केवल शहरी क्षेत्र और बायपास को कवर किया गया है. वही बल की कमी की वजह से डायल 112 में लगाए गए जवानों को तीन के जगह फिलहाल 12-12 घंटे की दो शिफ्ट करनी होगी. गुरुवार को रेंज डीआईजी विवेकानंद, एसएसपी बाबू राम और सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने हरी झंडी दिखाकर सारे वाहनों को पुलिस लाइन से कार्य क्षेत्र में रवाना किया.

इन सुविधाओं से है लैस हैं सभी वाहन

डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि डायल 112 के तहत मुहैया कराए गए वाहनों में वायरलेस कॉम्यूनिकेशन के अलावा जीपीएस, मोबाइल डाटा टर्मिनल समेत अन्य आधुनिक उपकरण लगाये गये हैं. इनकी मदद से गाड़ियों का रीयल-टाइम लोकेशन के अलावा कॉल करने वाले का नंबर और घटना का लोकेशन समेत अन्य सभी जानकारी डिस्प्ले होगी. इसकी मदद से पुलिस वाले घटना स्थल या पीड़ित व्यक्ति को लोकेट करके उन तक पहुंच जायेंगे.

Also Read: Bihar: हत्या मामले में थानेदार ही बन गये संदिग्ध, SSP को करने लगे गुमराह पर धरी गयी चालाकी, जानें मामला
वाहनों में रहेगी ये भी सुविधा

कार्रवाई पूरी करने के बाद कॉल सेंटर और संबंधित शिकायतकर्ता के पास मैसेज चला जायेगा. इससे यह स्पष्ट होगा कि किस मामले में क्या कार्रवाई की गयी है. साथ ही व्यक्ति से इसका फीडबैक भी लिया जायेगा. इसके अलावा वाहनों में टोइंग किट, क्राइम सीन को सील करने के उपकरण, रोड ब्लॉक करने के उपकरण, लाठी आदि भी दिए गए हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version