14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रग एब्यूज व ट्रैफिकिंग को लेकर पुलिस करा रही प्रतियोगिताएं, ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

भागलपुर : मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस (इंटरनेश्नल डे अगेंस्ट ड्रग एब्जूय एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग) के अवसपर पर जिला के छात्र-छात्राओं के लिए भागलपुर पुलिस 'ड्रग-दारू को ना, जीवन को करें हां' स्लोगन के बैनर तले कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करा रही है. जिसमें ड्राविंग एंड पेंटिंग कंप्टिशन, एंटी ड्रग स्लोगन कंप्टिशन और कम्पोज सांग एंड रिकॉर्ड म्यूजिक वीडियो कंप्टिशन का आयोजन कराया जा रहा है.

भागलपुर : मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस (इंटरनेश्नल डे अगेंस्ट ड्रग एब्जूय एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग) के अवसपर पर जिला के छात्र-छात्राओं के लिए भागलपुर पुलिस ‘ड्रग-दारू को ना, जीवन को करें हां’ स्लोगन के बैनर तले कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करा रही है. जिसमें ड्राविंग एंड पेंटिंग कंप्टिशन, एंटी ड्रग स्लोगन कंप्टिशन और कम्पोज सांग एंड रिकॉर्ड म्यूजिक वीडियो कंप्टिशन का आयोजन कराया जा रहा है. भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने मादक पदार्थों और नशा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जागरुकता को लेकर यह कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया है. जिसमें छात्र-छात्राओं को दो वर्गों में बांटा गया है. वर्ग एक में उम्र 10 से 16 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे. वहीं, वर्ग 2 में उम्र 17 से 23 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे.

23 जून तक करें रजिस्ट्रेशन

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सभी प्रतिभागी दिये गये एक या एक से अधिक प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. सभी प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी अपनी सामग्री तैयार कर भागलपुर पुलिस, बिहार के इ-मेल आइडी ‘sp-bhagalpur-bih@nic.in’ पर 23 जून 2020 तक भेज सकेंगे. रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रतिभागी आगामी 26 जून 2020 को आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. एसएसपी ने बताया कि इ-मेल में सभी प्रतिभागियों का नाम, उम्र का प्रमाण पत्र, पता, स्कूल का नाम, कक्षा और मोबाइल नंबर का स्पष्ट रूप से उल्लेख करेंगे. प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नंबर 7033088777 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें