भागलपुर में हत्या के आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस, जांच में मिला इतना भांग की देख कर हो गयी हैरान
नाथनगर पुलिस ने किसान फूलन शर्मा की हत्या के आरोपी के घर से गांजे से भरी चार ट्रैक्टर ट्रॉलियां बरामद की हैं. यह बरामदगी उस समय हुई जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची और जांच के दौरान उन्हें भांग का भारी जखीरा और नशीला पदार्थ बनाने की मशीन भी मिली
Bihar News: भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के माधोपुर में किसान फुलन शर्मा की हत्या के आरोपित मिथुन मंडल के घर में शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में पाया गया कि दो कमरों में भांग छिपाकर रखा गया था, जो लगभग चार ट्रैक्टर ट्रॉली के बराबर है. साथ ही नशीले पदार्थ बनाने वाली मशीन भी मिली है. बताया गया कि अभी और कुछ कमरों की जांच की जा रही है, जिससे और भांग मिल सकता है.
जब्त भांग को मापी के लिए ले जाया गया है. छापेमारी के दौरान नाथनगर के सीओ रजनीश कुमार भी मौके पर उपस्थित थे. इतनी मात्रा में भांग मिलने की सूचना पर उत्पाद विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे.
इतनी बड़ी खेप देख पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम भी हो गयी हैरान
माधोपुर में भांग की इतनी बड़ी खेप पकड़ाने से पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम हैरान है. कहा जाता है कि भांग का व्यापार करने वाले बदमाशों की इलाके में काफी हनक थी. भांग की बरामदगी तब हुई जब आरोपित को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची और जांच की.
सीओ रजनीश कुमार ने कहा
माधोपुर गांव में मिथुन मंडल के घर से भारी मात्रा में भांग बरामद हुआ है. एक बड़ी मशीन भी मिली है. भांग को मापी के लिए भेजा गया है. उत्पाद विभाग मामले में कार्रवाई कर रही है, जिस कमरे में भांग व मशीन रखी गयी थी, उसे सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: जेडीयू ने बनाई 115 सदस्यों की नई कमेटी, युवा सदस्यों को दी तरजीह
10 क्विंटल भांग मिलने का है अनुमान : डीएसपी
सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार ने बताया कि माधोपुर के फूलन शर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपित मिथुन मंडल के घर से भारी मात्रा में भांग बरामद हुआ है. 10 क्विंटल के करीब भांग मिलने का अनुमान है. सटीक वजन मापी के बाद ही बताया जा सकता है. मिथुन मंडल व अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
ये वीडियो भी देखें