Bihar News: भागलपुर में फंदे से लटका मिले छात्र सौरभ की मौत का खुलेगा राज, कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
Bihar News: भागलपुर में छात्र सौरभ का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला था. सौरभ के पिता होमगार्ड बहाली में शामिल होने मुंगेर गये थे. यह आत्महत्या है या हत्या, इसका खुलासा बाकी है.
भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के गौनर दास लेन में किराये के मकान में इंटर के छात्र सौरभ कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद किया गया था. इस मामले में सौरभ के पिता रामजीवन कुमार ने जोगसर थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
ज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
पिता रामजीवन कुमार के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. पिता ने अपने बयान में कहा है कि तीन जून को पत्नी व बेटा के साथ संग्रामपुर स्थित अपने गांव गये थे. छह जून को होमगार्ड बहाली में शामिल हुए. सात जून को सौरभ को कॉल किया तो उसने उठाया नहीं. इसके बाद मकान मालिक के बेटे ने कॉल कर बताया कि सौरभ की तबीयत ज्यादा खराब है. लोगों ने बताया वो शहर में नहीं है.
सौरभ के मुंह में कपड़ा ठुसा था
रामजीवन ने आवेदन में कहा कि वो घर पहुंचे, तो देखा कि कमरे का गेट खुला था. बेटे का शव पंखे के ब्लेड से गमछा के सहारे लटका था. सौरभ के मुंह में कपड़ा ठुसा था और उसके उस कपड़े को दूसरे कपड़े से बांध दिया गया था. दोनों पैर मुड़ा हुआ था और हाथ सामने फैला हुआ था.
Also Read: Bihar: भागलपुर में बन रहे सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल का 30 करोड़ लौटा, फंड नहीं होने से काम हो रहा प्रभावित
पुलिस हर बिंदु पर कर रही है जांच
संदिग्ध परिस्थिति में हुर्इ इस मौत के बाद पुलिस जांच में लग गयी है. पुलिस ने सौरभ का मोबाइल को जब्त कर इसके नंबर का कॉल डिटेल निकालने में लगी है. पुलिस इसे अहम मान रही है. हर कॉल करने वाले व जिन्हे सौरभ ने कॉल किया था, उसकी सूची बनायी जा रही है. इसके बाद संभावना है कि हर एक से पूछताछ हो. वहीं सबसे बड़ी बात इस संदिग्ध मौत की क्या वजह है, इसका पता कॉल डिटेल से ही संभव है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का किया जा रहा इंतजार
पुलिस ने बुधवार को ही सौरभ के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है. इसके बाद अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इससे स्पष्ट हो जायेगा कि सौरभ ने आत्महत्या की है या इसकी हत्या हुई है. वहीं जिस तरह से शव की हालत हो गयी थी, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही सवालों का जवाब दे सकता है. वहीं पुलिस की नजर फोरेंसिक जांच पर भी है. हालांकि इस टीम ने भी अपना रिपोर्ट पुलिस को अब तक नहीं सौंपा है.
एएसपी पहुंचे मोहल्ला, लोगों से की पूछताछ
गुरुवार देर शाम एएसपी सौरभ के परिजनों से मिलने पहुंचे. लेकिन परिजन किराये के मकान में नहीं मिले. इसके बाद ये मोहल्ले के कुछ लोगों से पूछताछ कर वापस हो गये. वहीं परिजनों ने बताया कि सौरभ का अंतिम कर्म गांव से होना है इसलिए सभी किराये के मकान को छोड़ आ गये है. सारा कर्म पूरा होने के बाद वापस आयेंगे.
लॉ एंड ऑर्डर इंस्पेक्टर कर रहे हैं मामले की जांच
लॉ एंड ऑर्डर इंस्पेक्टर खलीकुज्जमा इस मामले की जांच कर रहे है. गुरुवार को जोगसर थाना पहुंचे. यहां इन्होंने परिजनों से बात की. इसके बाद मिले सुसाइड नोट के बाबत जो सवाल खड़ा हो रहा है, इसके लिए सौरभ के पिता से कहा गया कि वो सौरभ की लिखावट की काॅपी पुलिस को उपलब्ध कराये. जिससे दोनों लिखावट का मिलान हो सके. यहां अगर लिखावट का मिलान सफल नहीं होता है, तो राइटिंग एक्सपर्ट के पास इसकी जांच के लिए भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
Posted By: Thakur Shaktilochan