इंदिरा गांधी का शहादत दिवस व सरदार पटेल की मनायी जयंती

इंदिरा गांधी का शहादत दिवस व सरदार पटेल की मनायी जयंती

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 9:31 PM

कांग्रेस कैंप कार्यालय भागलपुर में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शहादत दिवस एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर दोनों के प्रति श्रद्धा निवेदित की. विधायक ने कहा कि इंदिरा गांधी व सरदार पटेल का जीवन एकता और अखंडता के लिए समर्पित था. सरदार पटेल ने देशी रियासतों को भारत संघ में शामिल कर देश की एकता को सुदृढ़ किया. वहीं इंदिरा गांधी ने जमींदारी प्रथा उन्मूलन, राष्ट्रीय खनिजों एवं बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर सामाजिक क्रांति का सूत्रपात किया. पाकिस्तान का विभाजन करवा कर बांग्लादेश की स्थापना और गुटनिरपेक्ष आन्दोलन का नेतृत्व किया. कार्यक्रम में डाॅ अभय आनंद, विपिन बिहारी यादव, सोईन अंसारी, सुनंदा रक्षित, खुशबू देवी, रवि कुमार, दीपक बाजोरिया, शिवशंकर सिन्हा, सीताराम वर्मा, अयाज अली, दीपनारायण साह, बंटी दास, रमीज राजा, एजाज अहमद, मो डब्लू, सिद्धार्थ कुमार, नीरज मंडल, पिंटू कुमार इत्यादि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version