भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया शाहनवाज का 56वां जन्मदिन
पार्टी की तरफ से जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम हुए.
भाजपा भागलपुर के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का 56वां जन्मदिन मनाया. पार्टी की तरफ से जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम हुए. विजय मित्रा मंडल स्थित बाबा बूढ़ानाथ महादेव मंदिर में जिला मंत्री मनीष दास के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गयी. भाजपा नेता रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में चंपानगर मंडल में स्थित ठाकुरवाड़ी में पौधरोपण किया. ईश्वर नगर मंडल स्थित कसौधन पंचायत भवन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने कार्यकर्ता के साथ केक काटा. सराय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रात्रि भोज का आयोजन किया. भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार व प्रदेश युवा मोर्चा प्रवक्ता आलोक कुमार बंटू ने कहा कि शाहनवाज हुसैन हर किसी के सुख दुख में साथ रहने वाले नेता हैं. जन्मदिन की बधाई देने वालों में रूबी दास, विजय सिंह, नभय चौधरी, राजकिशोर गुप्ता, नितेश कुमार सिंह, जिला मंत्री मनीष दास, निरंजन चंद्रवंशी, रोशन राय, रणजीत गुप्ता, अमृत लाल, अनूपलाल साह, प्रमोद प्रभात, चन्दन पोद्दार, सुमन ठाकुर, चन्दन पांडेय, विनीत भगत, आशीष गुप्ता, गीता शर्मा, अभिषेक मिश्रा, मनीष कश्यप, अप्पू कुमार, बैद्यनाथ मंडल, ज्ञानवर्धन झा, संजय मंडल, हेमंत शर्मा, प्रकाश, प्रदीप व अन्य कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है