Loading election data...

बिहार की सभी 40 सीट जीत रही है भाजपा : शाहनवाज

बिहार की सभी 40 सीट जीत रही है भाजपा : शाहनवाज

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 10:24 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को सराय में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन इस बार 400 सीटों को पार करेगा और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. इंडी गठबंधन अपना एक सीट जीतकर बिहार में अपना अस्तित्व बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है, जबकि एनडीए गठबंधन पिछले बार की तुलना में एक सीट ज्यादा जीतकर बिहार की 40 की 40 सीट जीतने जा रही है. नरेंद्र मोदी 10 वर्षों से देश सेवा कर कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य गरीब कल्याण और सुशासन है. दूसरी तरफ राजद और कांग्रेस है, जो परिवार कल्याण और कुशासन की ओर जायेगी. मोदी सरकार में दलितों, अति पिछड़ा वर्ग को जो आरक्षण प्राप्त है, उसे कोई छीन नहीं सकता है. उन्होंने आरक्षण के मामले पर कर्नाटक सरकार व पश्चिम बंगाल सरकार को घेरा. कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में सभी को साथ लेकर सभी का विकास हो रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोड्डा लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे का चुनाव प्रचार कर भागलपुर लौटे थे. उन्होंने गोड्डा सीट के साथ साथ झारखंड की सभी सीटों पर जीत का दावा किया. मौके पर नितेश सिंह, प्राणिक वाजपेयी, प्रदीप जैन, विनोद सिन्हा, अश्विनी जोशी मोंटी, आलोक सिंह, सुधीर भगत, धर्मेंद्र बब्लू, मनीष मिश्रा, गौरव उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version