Bihar News: भागलपुर में खुलेंगे मेगा टेक्सटाइल पार्क! मंत्री गिरिराज आये तो कीजियेगा बात

Bihar News: भागलपुर में मेगा टेक्सटाइल पार्क खोलने की मांग का जवाब देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री राम चंद्र प्रसाद ने मंत्री गिरिराज सिंह से मांग करने की बात कही.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 12:38 AM

Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद (आरसीपी) सिंह ने सोमवार को शहर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच बिहार के विकास की संभावनाओं पर चर्चा की. पूर्व मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र के विकास को लेकर सजग रहना होगा. कार्यकर्ताओं को स्थानीय मुद्दे की जानकारी रहनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए सूबे से आठ केंद्रीय मंत्री बनाये. भागलपुर का रेशम वस्त्र, कतरनी चूड़ा, जर्दालु आम व विक्रमशिला महाविहार काफी फेमस है. रेशम वस्त्र को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए भागलपुर में मेगा टेक्सटाइल पार्क बनना चाहिए.

Bihar News: गिरिराज सिंह से टेक्सटाइल पार्क खोलने की मांग करने की कहा

भारत में अब तक 32 टेक्सटाइल पार्क बन चुके हैं. 21 नये बन रहे हैं. एक भी टेक्सटाइल पार्क बिहार में नहीं बन रहा है. सिर्फ सात मेगा टेक्सटाइल पार्क में 30 लाख रोजगार सृजित होंगे. बिहार के गिरिराज सिंह इस समय कपड़ा मंत्री हैं. जब वह भागलपुर आये तो उनसे एक मेगा टेक्सटाइल पार्क को भागलपुर में बनाने की मांग कीजियेगा. उन्होंने बताया कि इस समय फूड प्रोसेसिंग मंत्री चिराग पासवान हैं. वह बिहार के सभी कमिश्नरी में एक-एक फूड पार्क बनाएं. इस समय देश में 42 मेगा फूड पार्क प्रस्तावित हैं. इनमें से एक खगड़िया व दूसरा मुजफ्फरपुर में बनेगा. प्रधानमंत्री ने जीतन राम मांझी को एमएसएमइ मंत्री बनाया है. यह विभाग सबसे ज्यादा रोजगार सृजन करता है.

पूर्व मंत्री ने बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अंचल में जमीन का म्यूटेशन के लिए 45 हजार मांगे जाते हैं. आवासीय प्रमाण पत्र के लिए लोग आये दिन परेशान रहते हैं. इन मुद्दों पर कार्यकर्ताओं को ध्यान देना होगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद हंसल सिंह ने की. कार्यक्रम में पंचम श्रीवास्तव, पंकज पासवान, महेश प्रसाद, जयकांत सिंह, किरण कुमारी, विपिन सिंह, आशीष कुमार, शैलेश सिंह, राकेश कुमार सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

Bihar News: भाजपा व जदयू नेताओं की अनुपस्थिति पर कहा – जल्द हमारे साथ आयेंगे

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र व बिहार में एनडीए की सरकार है. इस समय विकास की प्रबल संभावना है. भागलपुर के साथियों के साथ स्थानीय संभावनाओं पर चर्चा की गयी. कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क व संवाद चलते रहना चाहिये. इससे नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल बना रहता है. बिहार समेत भागलपुर के सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. चुनाव व संगठन के काम में कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं. मीडिया ने जब सवाल किया कि संवाद में भाजपा व जदयू के जिलाध्यक्ष समेत वरीय नेता शामिल नहीं हुए. आरसीपी ने कहा कि सिर्फ पार्टी नेताओं के साथ संवाद नहीं कर रहे हैं. यह बिहार है, आज जो हमारे साथ नहीं है, वह कल आयेंगे. अभी भी संवाद में जदयू व भाजपा के कई नेता शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version