Loading election data...

जनता को लूटने के लिए घरों में लगाया गया स्मार्ट मीटर : कांग्रेस

जनता को लूटने के लिए घरों में लगाया गया स्मार्ट मीटर : कांग्रेस

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:33 PM

जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को जिला कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि बिजली कंपनी स्मार्ट या प्रीपेड मीटर के माध्यम से आमलोगों का आर्थिक दोहन कर रही है. कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर परवेज जमाल ने कहा कि जनता के खून पसीने की कमाई की लूट के लिए घरों में जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. जनता द्वारा विरोध करने पर बिजली कनेक्शन ही काट दिया जा रहा है. वहीं जेल भेजने की धमकी दी जा रही है. जबकि माननीय उच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि उपभोक्ता की इच्छा पर ही स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा. बिजली विभाग कोई जोर जबरदस्ती नहीं करेगा. जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाना न्यायालय की अवमानना है. सरकार द्वारा 200 यूनिट बिजली फ्री में देने की बात कही गयी थी. लेकिन डबल इंजन की सरकार बिहार की जनता का पॉकेट काट कर अपने मित्रों अडानी और अंबानी का झोला भर रही है. स्मार्ट मीटर अडानी की कंपनी बनाती है. इसमें लगा हुआ सिम अंबानी की जियो कंपनी का है. डबल इंजन की सरकार ने दो से ढाई करोड़ उपभोक्ता के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है. इससे हर साल बिहार के बिजली उपभोक्ताओं पर तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अनावश्यक बोझ बढ़ेगा. बिहार की जनता त्राहिमाम है. इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ती रहेगी. मांग की कि स्मार्ट मीटर को हटाकर पुराना मीटर लगाया जाये. ऐसा नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध तरीके से गांव से लेकर जिलास्तर पर आंदोलन करेगी. प्रेस वार्ता में राज किशोर सिंह, अख्तर हुसैन, अनामिका शर्मा, प्रमोद मंडल, अम्बर इमाम, अनंत सिंह, खुसरो रजा, बमबम प्रीत, नीरज कुमार, गिरिधर राय, निसार अंसारी, शहनवाज खान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version