मसाढू गांव के कटाव पीड़ितों से बिना मिले लौटे प्रभारी मंत्री

मसाढू गांव के कटाव पीड़ितों से बिना मिले लौटे प्रभारी मंत्री

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 8:57 PM

– कांग्रेस ने कहा – इस संवेदनहीनता की जितनी निंदा की जाये उतना कम – बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विपिन बिहारी यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि भागलपुर के प्रभारी मंत्री मंगलवार को बाढ़ और कटाव प्रभावित क्षेत्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे. प्रभारी मंत्री के आगमन को लेकर लोगों ने काफी इंतजाम भी किया था. लेकिन प्रभारी मंत्री बाढ़ और कटाव क्षेत्र मसाढू से एक किलोमीटर पहले फरका से ही घूम कर वापस चले गये. इस संवेदनहीनता की जितनी निंदा की जाये उतना कम है. प्रभारी मंत्री का इंतजार कर रहे लोगों को आशा थी कि सरकार के नुमाइंदे आकर उनकी सुधि लेंगे. वहीं कटाव से जो क्षति हुई है, उसका निरीक्षण कर पुनर्वास का आश्वासन देंगे. मसाढू गांव में जिनके घर कट गये हैं, वह ममलखा हाई स्कूल में शरण लिये हुए हैं. स्कूल में प्रभारी मंत्री के लिए मंच भी बनाया गया था. प्रभारी मंत्री यह कह कर लौट गये कि डीएम साहब मीटिंग के लिए बुला रहे हैं. विपिन बिहारी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार की अफसर शाही है. कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी आलोचना करती है. मसाढू के कटाव पीड़ितों से नहीं मिले प्रभारी मंत्री भागलपुर . जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव व सबौर निवासी सुजीत कुमार झा ने बयान जारी कर कहा कि भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह मसाढू गांव के बाढ़ व कटाव पीड़ितों से नहीं मिले. गांव के लोग मंत्री का इंतजार करते रहे और वह एनएच के किनारे ही बाढ़ का मुआयना कर लौट गये. मंत्री को मसाढू जाकर पीड़ित परिवारों के दुःख और दर्द को भी सुनना चाहिये था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version