24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर से गरीब जनता की जेब कट रही : कांग्रेस

स्मार्ट मीटर से गरीब जनता की जेब कट रही : कांग्रेस

स्मार्ट या प्रीपेड मीटर के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कचहरी चौंक पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इंजीनियर परवेज जमाल व मंच संचालन डॉ जनार्दन प्रसाद साह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर से गरीब जनता की जेब कट रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्मार्ट मीटर को अविलंब हटाने की मांग की गयी. परवेज जमाल ने कहा कि जनता के खून पसीने की गाढ़ी कमाई का दोहन स्मार्ट मीटर के नाम पर किया जा रहा है. जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. जब जनता विरोध करती है तो बिजली कनेक्शन ही काट दिया जाता है. जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाना न्यायालय की अवमानना है पोस्ट पेड यानी पुराने मीटर को ही फिर से लगाया जाये. इस अवसर पर आशुतोष राजेश, अनामिका शर्मा, मीडिया प्रभारी बमबम प्रीत, मुजफ्फर अहमद, राजीव रंजन, अम्बर इमाम , शाहीन अनवर, पुष्पज कुमार, शारिक खान, भानु प्रताप यादव, गोपाल झा, नूरी खातून, विकास सिंह, अमन, प्रीतम कुमार, फैजान, अमीन, अंजर, हरीश तांती, सुबोध सिंह, मंजूर , शहनवाज खान, निसार अंसारी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें