स्ट्रीट लाइट योजना में पिछड़े छह प्रखंडों से शोकॉज
भागलपुर को बिहार में 16वां स्थान मिला है
भागलपुर. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गांवों में स्ट्रीट लाइट योजना में पिछड़े जिले के छह प्रखंडों के पंचायती राज पदाधिकारी से डीएम ने शोकॉज किया है. इनमें कहलगांव, नाथनगर, इस्माइलपुर, खरीक, बिहपुर व नारायणपुर प्रखंड शामिल हैं. शोकॉज के अनुसार इन प्रखंडों में लाइट लगाने वाली एजेंसी के कार्य व भुगतान की रिपोर्ट मांगी गयी है. साथ ही काम की गुणवत्ता की रिपोर्ट देनी है. डीएम के अनुसार, छह प्रखंडों में योजना ठीक ढंग से संचालित नहीं होने के कारण जिलास्तरीय रैंकिंग में गिरावट आयी है. भागलपुर को बिहार में 16वां स्थान मिला है. जिले में सर्वाधिक जगदीशपुर में 91 प्रतिशत व सबसे कम नारायणपुर में 31 प्रतिशत काम हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है