कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त करें वरीय पदाधिकारी : डीएम
कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त करें वरीय पदाधिकारी : डीएम
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय बैठक की ऑनलाइन समीक्षा की गयी. वरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रखंड स्तर के सभी कार्यालयों में साफ-सफाई सुनिश्चित करा लें. प्रखंड विकास पदाधिकारी जांच कार्य के लिए अपने अधीनस्थ पदाधिकारी एवं कर्मियों की टीम बना लें. पंचायत स्तर के सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करें, स्वयं सभी कर्मियों का कार्यभार लेकर नहीं बैठें, बल्कि कार्यों का वितरण करें. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी से उनके विभाग से इतर भी जांच कार्य करा सकते हैं. डीएम ने समीक्षा में कहा कि वरीय पदाधिकारी कार्यालय के रख- रखाव व स्वच्छता का पर ध्यान रखें. पुरानी संचिका या पत्र जिस लाल कपड़े में बांधकर रखा गया है, उस पर पुर्जा चिपका दिया जाये कि वह किस विषय से संबंधित है. कार्यालय में सभी कर्मी का लॉग बुक रहना चाहिये. कार्यालय में प्राप्ति पंजी, निर्गत पंजी, इंडेक्स पंजी, प्रधान सहायक का नोटबुक के साथ कैश बुक अपडेट रहना चाहिये. वरीय पदाधिकारियों को कहा गया कि प्रखंड के सभी कार्यालय में भ्रमण कर कार्यालय की व्यवस्था दुरुस्त कर प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. बैठक में उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता राजस्व अजय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण सुनील रंजन, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार उपस्थित थे. ———————————- बाढ़ राहत शिविर की तैयारी शुरू भागलपुर . जिले में मानसून 2024 के दौरान संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारियां जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. इसको लेकर जिला आपदा प्रबंधन शाखा ने बाढ़ पीड़ितों के लिये चलाये जाने वाले राहत शिविर की व्यवस्था की समीक्षा की. इसके बाद शिविर में बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए भोजन के लिए राशन व अन्य सामग्री की खरीदारी के लिए दोबारा निविदा जारी की. अप्रैल में जारी निविदा के बाद एक भी आवेदन नहीं मिला था. निविदा दाखिल करने की पहली तिथि 16 मई, दूसरी तिथि 21 मई व तीसरी तिथि 25 मई है. इसकी जानकारी जिले की वेबसाइट व आपदा प्रबंधन शाखा से ली जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है