16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

550 करोड़ से एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा भागलपुर रेलवे स्टेशन : एडिशनल मेंबर

550 करोड़ से एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा भागलपुर रेलवे स्टेशन : एडिशनल मेंबर

– रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर दिनेश कुमार ने भागलपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण वरीय संवाददाता, भागलपुर रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर दिनेश कुमार ने सोमवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. एडिशनल मेंबर सुबह 11 बजे पटना-दुमका एक्सप्रेस से भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. अधिकारी ने सबसे पहले स्टेशन परिसर का मुआयना किया. वहीं, पार्किंग समेत रेलवे अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने भीखनपुर छोटी लाइन के पास बने रेलवे क्वार्टर जाकर संसाधनों की पड़ताल की. साथ ही यहां रहने वाले रेलकर्मियों से बातचीत कर समस्याओं को जाना. एडिशनल मेंबर ने पुराने ओवर हेड पानी के टंकी की जगह अंडर ग्राउंड वाटर सप्लाई की व्यवस्था करने को कहा. इसपर अन्य अधिकारियों ने कहा कि अंडर ग्राउंड वाटर सप्लाई से पानी का प्रेशर कम हो जाता है. रेलवे स्टेशन की आधुनिकीकरण के लिए होगा विचार-विमर्श एडिशनल मेंबर ने कहा कि इस समस्या का समाधान करना होगा. अंडर ग्राउंड वाटर सप्लाई की व्यवस्था करें. उन्होंने तिलकामांझी चौक के समीप बने रेलवे कॉलोनी के आवासों का भी निरीक्षण किया. इस कॉलोनी में जलनिकासी के लिए सीवर सिस्टम को दुरुस्त करने को कहा. निरीक्षण के बाद एडिशनल मेंबर ने कहा कि भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर का 550 करोड़ रुपये की राशि से एयरपोर्ट की तर्ज पर विकास कार्य होगा. रेलवे स्टेशन की आधुनिकीकरण के लिए मुख्यालय लेवल पर विचार विमर्श जारी है. फाइलों को तैयार करने का काम तेजी से जारी है. निरीक्षण के बाद एडिशनल मेंबर चार बजे लौट गये. निरीक्षण के दौरान कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें