भागलपुर रेलवे स्टेशन से 19 बोतल शराब के साथ तस्कर धराया

भागलपुर रेलवे स्टेशन से 19 बोतल शराब के साथ तस्कर धराया

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 9:17 PM

भागलपुर. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर शनिवार को आरपीएफ टीम ने चेकिंग के दौरान 19 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर शराब भरे बैग के साथ मालदा-किऊल इंटरसिटी से उतरा था. आरपीएफ को देखकर भागने का प्रयास किया. जवानों ने रोक कर पूछताछ की. बैग की जांच करने पर 19 बोतल शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्कर केंदुआ निवासी राजेश कुमार साह है. उसे जेल भेज दिया गया. बरामद शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दी गयी. ——– ट्रेन में छूटा बैग यात्री को वापस किया भागलपुर. वनांचल एक्सप्रेस में एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात एएसआई मंटू सिंह को जनरल बॉगी से एक लावारिस बैग मिला. बैग में मोबाइल फोन, पहचान पत्र, पर्स, एटीएम कार्ड और कुछ कपड़े बरामद हुए. आरपीएफ बैग आदि था. थोड़ी देर बाद थाने में कोकराडी बंगाल निवासी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि आसनसोल से मिर्जाचौकी आने के दौरान उसका बैग ट्रेन में छूट गया. आरपीएफ ने समुचित सत्यापन के बाद बैग सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version