ट्रेन के इंजन से लटका शव पहुंचा स्टेशन, मची अफरातफरी
ट्रेन के इंजन से लटका शव पहुंचा स्टेशन, मची अफरातफरी
वरीय संवाददाता, भागलपुर सबौर से भागलपुर आ रही साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आकर अधेड़ उम्र के व्यक्ति की मौत हो गयी. जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो इंजन के हुक से शव लटका हुआ था. शव का एक पैर भी कटा हुआ मिला. इस हृदय विदारक दृश्य को देखकर स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया. कई लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाया. आरपीएफ व जीआरपी ने शव को उताकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि भीखनपुर गुमटी-12 के निकट व्यक्ति ट्रैक पार करने के चक्कर में ट्रेन से टकरा गया. व्यक्ति का शव लटकते हुए प्लेटफॉर्म नंबर छह पर पहुंचा. जीआरपी ने शव की तलाशी भी ली. मृतक की जेब से कुछ बरामद नहीं हुआ. देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. जीआरपी इंस्पेक्टर सुदीन राम ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक अज्ञात का शव इंजन में लटकते हुए स्टेशन पहुंचा. जिसे पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है. घटना के कारण ट्रेन करीब 20 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है