आज भागलपुर से खुलेगी समर स्पेशल ट्रेन
आज भागलपुर से खुलेगी समर स्पेशल ट्रेन
भागलपुर . मालदा डिवीजन की ओर से गर्मी के दौरान आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार समर स्पेशल ट्रेन चलाये जा रहे हैं. इस क्रम में भागलपुर जंक्शन से मंगलवार को ट्रेन संख्या 03483 नई दिल्ली के लिए 11 बजे खुलेगी. यह ट्रेन सुलतानगंज बरियारपुर और जमालपुर जंक्शन पर भी रुकेगी. —————- चोरी के मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार भागलपुर . भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार के के पश्चिमी छोर पर संदिग्ध तरीके से घूम रहे एक व्यक्ति को आरपीएफ टीम ने गश्ती के दौरान पकड़ा. आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया कि आरपीएफ को अपनी ओर आता देख संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा. आरपीएफ युवक को हिरासत में ले लिया गया. युवक ने पूछताछ के बाद अपना नाम रजनीश आनंद व धोरैया निवासी बताया. उसके पास एंड्रायड मोबाइल बिना सिम कार्ड के बंद हालत में मिला. उसने स्वीकार किया कि उसने यात्रियों से मोबाइल चुराया था. ———- यात्री का छूटा पर्स लौटाया गया भागलपुर . पटना दुमका एक्सप्रेस में एक यात्री का पर्स छूट गया था. यात्री के रिश्तेदार शुभम कुमार ने रेल मदद से संपर्क कर इसकी शिकायत दर्ज की. यह ट्रेन जब भागलपुर पहुंची तो आरपीएफ टीम ने पर्स बरामद किया. उचित सत्यापन के बाद बरामद बटुआ उचित पावती के तहत उसे सौंप दिया गया. बरामद बटुए का मूल्य करीब तीन सौ रुपये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है