सुलतानगंज स्टेशन पर 1500 मीटर लंबी लूप लाइन को मंजूरी

सुलतानगंज स्टेशन पर 1500 मीटर लंबी लूप लाइन को मंजूरी

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:14 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर मालदा डिवीजन ने भागलपुर और जमालपुर खंड के बीच सुलतानगंज स्टेशन पर नयी लूप लाइन को मंजूरी दी. इस नये ट्रैक से ट्रेन परिचालन को बढ़ाने और अधिक ट्रेनों को समायोजित करने में आसानी होगी. सुलतानगंज स्टेशन पर नयी स्वीकृत लूप लाइन की लंबाई 1,500 मीटर है, जो मौजूदा लूप लाइनों की लंबाई से दोगुनी है. यह मालदा डिवीजन में पहली लंबी लूप लाइन है, जो कई इंजनों वाली पूर्ण लंबाई वाली मालगाड़ी के ठहराव में सक्षम है. यह लूप लाइन ट्रेनों की क्रॉसिंग की सुविधा प्रदान करेंगी, जिससे मालगाड़ियों की देरी के बिना तेज गति से आवाजाही संभव हो सकेगी. इससे अधिक ट्रेनों के परिचालन की क्षमता बढ़ेगी. ट्रेन परिचालन में लेट नहीं होगी. मालगाड़ियों को लूप लाइन से निकाला जायेगा. इससे यात्री ट्रेनों की समय की पाबंदी में सुधार होगा. इस परियोजना की कुल लागत लगभग 16.05 करोड़ है. इससे एक से अधिक ट्रेनों के यातायात का बेहतर प्रबंधन होगा. ———————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version