सहायक लोको पायलट के 15 हजार पदों पर भर्ती होगी

सहायक लोको पायलट के 15 हजार पदों पर भर्ती होगी

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:15 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से पारदर्शी तरीके से बहुत जल्द अखिल भारतीय स्तर पर सहायक लोको पायलट के 15000 से अधिक पदों पर भर्ती होगी. अगस्त में लगभग 1260 ट्रेन ड्राइवरों की पदोन्नति कोटे से रिक्तियां भरी जाने वाली हैं. इससे संबंधित विज्ञप्ति पूर्व रेलवे प्रशासन ने जारी की है. कहा गया है कि सोशल मीडिया पर एक खबर चल रही है कि पूर्व रेलवे में लोको पायलट/सहायक लोको पायलटों की संख्या पर्याप्त नहीं है. ट्रेन ड्राइवरों की संख्या आवश्यकता से कम है. यह खबर पूर्ण रूप से सत्य नहीं है. स्वाभाविक रूप से, हर महीने पूरे पूर्व रेलवे के अन्य कर्मचारियों की तरह लोको पायलट/सहायक लोको पायलट सेवानिवृत्त होते हैं. जिसके परिणामस्वरूप हर महीने एक निश्चित संख्या में रिक्तियां होती हैं. फिर उन रिक्तियों पर आवश्यकता के अनुसार नए लोको पायलट/सहायक लोको पायलटों की भर्ती की जाती है या रिक्तियों को जूनियर ड्राइवरों की पदोन्नति से भरा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version