भागलपुर. भागलपुर समेत आसपास के रेल यात्रियों की समस्या को देखते हुए पूर्व रेलवे ने मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. भागलपुर होकर मुंबई (एलटीटी) तक जाने वाली दो ट्रेनों में सामान्य कोच की संख्या बढ़ाकर चार की जायेगी. 15 नवंबर से ट्रेन नंबर 12335 भागलपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में सामान्य डिब्बों की संख्या तीन से बढ़ा कर चार की जाएगी. ट्रेन नंबर 12336 एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस में 17 नवंबर से कोच बढ़ेंगे. गोड्डा से होकर मुंबई जाने वाली ट्रेन नंबर 22311 गोड्डा-एलटीटी एक्सप्रेस में 24 नवंबर और 22312 एलटीटी-गोड्डा एक्सप्रेस में 21 नवंबर से सामान्य कोच की संख्या बढ़ाकर चार की जायेगी. दोनों ट्रेन से एक-एक स्लीपर कोच को हटाया जायेगा. —————- नाबालिग बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंपा भागलपुर . भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म संख्या एक से आरपीएफ टीम ने गश्ती के दौरान एक तीन वर्षीय नाबालिग बच्ची को बरामद किया. बच्ची को चाइल्ड लाइन की टीम को सौंप दिया गया. आरपीएफ के इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया कि मंगलवार को एसआइपीएफ एसके सुमन और आरपीएफ पोस्ट भागलपुर के एसआइ संतोष कुमार ने नाबालिग को बरामद किया. बच्ची के माता-पिता के तलाश की गयी थी. किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है