वरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से आरपीएफ टीम ने विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों लोगों को सोमवार को मालदा आनंदविहार मेला स्पेशल ट्रेन से उतरने के बाद पकड़ा गया. तीनों लोगों के पास से जब्त किये गये बैग में शराब की कई बाेतलें रखी हुई थी. लगभग 13.50 बजे ट्रेन स्टेशन पर पहुंची थी. तीनों लोहिया पुल के नीचे की तरफ से बाहर निकलने की फिराक में थे. पूछताछ में तीनों ने अपना नाम राजीव कुमार, कुमार भरत व शंभु कुमार बताया. तीनों मुंगेर के धरहरा थाना निवासी हैं. तीनों के बैग से 90 से अधिक बोतल शराब बरामद किया गया. आरपीएफ पोस्ट भागलपुर के एसआई अमरकांत यादव ने शराब जब्त कर तीनों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्तियों के साथ जब्त शराब को उत्पाद शुल्क विभाग भागलपुर को सौंप दिया गया. छापेमारी टीम में एसआइ पी कुमार, एसआई कोमल स्मृति, एएसआइ गोपाल कुमार, एएसआइ मिथिलेश कुमार सिंह, सीटी राज कुमार व अभिनंदन कुमार, आइपीएफ शिव शंकर सिंह, एएसआइ रविशंकर यादव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है