– भागलपुर से दोपहर बाद 15:20 बजे खुलेगी, रात 21:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी- हावड़ा से सुबह 07:45 बजे प्रस्थान करेगी, दोपहर 14:05 बजे भागलपुर पहुंचेगी
हावड़ा से 07:45 बजे खुलेगी, भागलपुर 14:05 बजे पहुंचेगी : 22309 हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 07:45 बजे प्रस्थान करेगी. 17 सितंबर से दैनिक आधार पर (शुक्रवार को छोड़कर) 14:05 बजे भागलपुर पहुंचेगी. हावड़ा से चलकर ट्रेन बोलपुर में आगमन 09:27 बजे/ प्रस्थान 09:29 बजे, रामपुरहाट आगमन 10:23 बजे/ प्रस्थान 10:25 बजे, दुमका आगमन 11.23 बजे/ प्रस्थान 11:25 बजे, नोनीहाट आगमन 11:47 बजे/ प्रस्थान 11:49 बजे, हंसडीहा आगमन 12:05 बजे/12:07 बजे, मंदार हिल आगमन 12:27 बजे/प्रस्थान 12:29 बजे और बाराहाट आगमन 12:43 बजे/प्रस्थान 12:45 बजे होगा.
भागलपुर के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : पूर्व रेलवे प्रशासन के अनुसार हावड़ा और भागलपुर के बीच वंदे भारत विशेष ट्रेन सेवा यात्रियों की मांग व दोनों स्टेशनों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए की गयी है. वंदे भारत स्पेशल ट्रेन अपनी आधुनिक सुविधाओं, गति और आरामदेह सुविधा के लिए प्रसिद्ध है. पूर्वी रेलवे अपने यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और भागलपुर और इसके आसपास के पर्यटन स्थलों तक के लिए यात्रा अनुभवों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है