आज 28 ट्रेनें रद्द, 22 ट्रेनों के रूट डायवर्ट व सात ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट

आज 28 ट्रेनें रद्द, 22 ट्रेनों के रूट डायवर्ट व सात ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 9:35 PM

जमालपुर-भागलपुर सेक्शन में रतनपुर और बरियारपुर के बीच पटरी के निकट पहुंचा बाढ़ का पानी – गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण जमालपुर-भागलपुर सेक्शन में रतनपुर और बरियारपुर के बीच रेल पुल तक पानी पहुंच गया है. इस कारण बीते 21 सितंबर से ही अप और डाउन लाइन पर यात्री और माल गाड़ियों का परिचालन बंद है. 23 सितंबर को 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस और 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस रद्द रही. वहीं अन्य ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया या शॉर्ट टर्मिनेट कर चलायी गयी. पूर्व रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार 24 सितंबर को भी 28 ट्रेनें रद्द रहेंगी. 22 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया जायेगा. सात ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जायेगा. 24 सितंबर को रद्द ट्रेनों में 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस, 13015 हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस, 13016 जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस, 13333 दुमका-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13334 पटना-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, 05573 सरायगढ़-देवघर स्पेशल, 05574 देवघर-सरायगढ़ स्पेशल, 03633 देवघर-जमालपुर पैसेंजर, 03634 जमालपुर-देवघर पैसेंजर, 05415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर, 05416 जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर, 03405 भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, 03406 जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर, 05408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर, 03459 भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, 03460 जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर, 05405 रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर, 03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, 03786/03785 देवघर-गोड्डा-देवघर पैसेंजर, 03444/03443 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर डीएमयू पैसेंजर हैं. ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन: 1. 13413 बालुरघाट-भटिंडा एक्सप्रेस कटिहार-मुंगेर-जमालपुर-किऊल के रास्ते डायवर्ट 2. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस किऊल-जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते डायवर्ट 3. 13023 हावड़ा – गया एक्सप्रेस दुर्गापुर, अंडाल, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह में ठहराव के साथ आसनसोल- झाझा-किऊल के रास्ते डायवर्ट 4. 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस किऊल- झाझा – आसनसोल- बर्द्धमान के रास्ते डायवर्ट 5. 13484 बठिंडा -बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस मुंगेर में ठहराव के साथ जमालपुर – मुंगेर – कटिहार के रास्ते डायवर्ट 6. 13242 राजेंद्र नगर – बांका एक्सप्रेस को देवघर, जसीडीह में ठहराव के साथ किउल – झाझा – जसीडीह – बांका के रास्ते चलाया जायेगा 7. 13241 बांका – राजेंद्र नगर एक्सप्रेस को देवघर, जसीडीह में ठहराव के साथ बांका-जसीडीह-झाझा- किऊल के रास्ते चलाया जायेगा 8. 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस को बांका, देवघर, जसीडीह में ठहराव के साथ झाझा – जसीडीह – बांका – भागलपुर के रास्ते चलाया जायेगा 9. 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस को बांका, देवघर, जसीडीह में ठहराव के साथ भागलपुर – बांका – जसीडीह – झाझा के रास्ते चलाया जायेगा 10. 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल को मुंगेर में स्टॉपेज के साथ किऊल-जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते डायवर्ट 11. 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को मुंगेर में स्टॉपेज के साथ कटिहार-मुंगेर-जमालपुर-किऊल के रास्ते डायवर्ट 12. 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को बांका, देवघर, जसीडीह में स्टॉपेज के साथ भागलपुर – बांका-जसीडीह-झाझा- किऊल के रास्ते डायवर्ट 13. 03483 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल को बांका, देवघर, जसीडीह में स्टॉपेज के साथ भागलपुर-बांका- जसीडीह-झाझा के रास्ते डायवर्ट 14. 20501 अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस को कटिहार-मुंगेर-जमालपुर-किऊल के रास्ते डायवर्ट 15. 18185 टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस एक्सप्रेस को हंसडीहा, दुमका, देवघर, जसीडीह में ठहराव के साथ जसीडीह-दुमका के रास्ते चलाया जायेगा 16. 18186 गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस को हंसडीहा, दुमका, देवघर, जसीडीह में ठहराव के साथ दुमका-जसीडीह के रास्ते चलाया जायेगा 17. 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस को जसीडीह, बांका में ठहराव के साथ किऊल-जसीडीह-बांका के रास्ते चलाया जायेगा 18. 22405 भागलपुर – आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस को जसीडीह, बांका में ठहराव के साथ बांका – जसीडीह-झाझा- किऊल के रास्ते डायवर्ट 19. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस को मुंगेर में ठहराव के साथ जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते डायवर्ट 20. 13416 पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस को मुंगेर में स्टॉपेज के साथ किऊल-जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते डायवर्ट 21. 03414 नई दिल्ली – मालदा टाउन स्पेशल को मुंगेर में स्टॉपेज के साथ किऊल-जमालपुर-मुंगेर – कटिहार के रास्ते डायवर्ट 22. 14003 मालदा टाउन – दिल्ली एक्सप्रेस को मुंगेर में ठहराव के साथ कटिहार – मुंगेर – जमालपुर के रास्ते डायवर्ट शार्ट टर्मिनेट की गयी ट्रेनें : 13071 हावड़ा – जमालपुर एक्सप्रेस भागलपुर में शॉर्ट टर्मिनेट की गयी. 24 सितंबर को 13072 जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस भागलपुर से प्रारंभ होगी. 24 सितंबर को 13409 मालदा टाउन-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस सुल्तानगंज में शॉर्ट-टर्मिनेट, 24 सितंबर को 13410 किउल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस सुल्तानगंज से शुरू होगी. 24 सितंबर को 03431 साहिबगंज-जमालपुर मेमू पैसेंजर भागलपुर में समाप्त हो जायेगी. 03432 जमालपुर-साहिबगंज मेमू पैसेंजर भागलपुर से शुरू होगी. 05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर साहिबगंज में शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी. 23 सितंबर को चली विशेष ट्रेनें : यात्रियों की सुविधा के लिए बांका और भागलपुर के बीच दो जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें चली. साहिबगंज और भागलपुर के बीच दो जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें और जमालपुर और किऊल के बीच एक जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version