पूर्व रेलवे की ओर से छठ और दिवाली पर चलेगी 40 विशेष ट्रेनें
पूर्व रेलवे की ओर से छठ और दिवाली पर चलेगी 40 विशेष ट्रेनें
वरीय संवाददाता, भागलपुर दिवाली और छठ पर्व पर पूर्व रेलवे देश के विभिन्न दिशाओं में 40 विशेष ट्रेनें चलायेगा. इससे यात्रियों को सुगम यात्रा करने में मदद मिलेगी. अक्तूबर और नवंबर 2024 के महीने में विशेष ट्रेनों के माध्यम से चार लाख बर्थ सृजित की गयी है. विशेष ट्रेनें हावड़ा, सियालदह, कोलकाता टर्मिनल, आसनसोल, भागलपुर और मालदा टाउन सहित प्रमुख स्टेशनों से खुलेगी. वहीं उधना, बड़ोदरा, दीघा, पुरी, जयनगर, पटना, न्यू जलपाईगुड़ी, लखनऊ, हरिद्वार, गोरखपुर, सिकंदराबाद, पुणे, नई दिल्ली, रक्सौल और आनंद विहार स्टेशन जैसे प्रमुख स्टेशनों तक जायेगी. कौन-कौन सी ट्रेन चलेगी : पूर्व रेलवे रिजन में 03417/03418 मालदा टाउन – उधना – मालदा टाउन स्पेशल, 03007/03008 हावड़ा – खातीपुरा – हावड़ा स्पेशल, 03509/03510 आसनसोल – खातीपुरा – आसनसोल स्पेशल, 03131/03132 सियालदह – गोरखपुर – सियालदह स्पेशल, 03043/03044 हावड़ा – रक्सौल – हावड़ा स्पेशल, 03045/03046 हावड़ा – रक्सौल – हावड़ा स्पेशल, 03109/03110 सियालदह – वडोदरा- सियालदह स्पेशल, 03109/03110 सियालदह – वडोदरा – सियालदह स्पेशल, 03575/03576 आसनसोल – आनंद विहार – आसनसोल स्पेशल और 03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल, 03465/03466 मालदा टाउन-दीघा-मालदा टाउन स्पेशल, 03101/03102 कोलकाता-पुरी-कोलकाता स्पेशल, 03187/03188 सियालदह-जयनगर-सियालदह स्पेशल, 03135/03136 कोलकाता -पटना कोलकाता स्पेशल, 03027/03028 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा स्पेशल, 03107/03108 सियालदह-लखनऊ-सियालदह स्पेशल, 03423/03424 भागलपुर-हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल, 03430/03029 मालदा टाउन सिकंदराबाद-मालदा टाउन स्पेशल, 03425/03026 मालदा टाउन-पुणे-मालदा टाउन स्पेशल, 03413/03414 मालदा टाउन-नई दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल और 03483/03484 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल चलाने की योजना है. यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान : त्योहार पर उमड़ने वाली यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर पूर्व रेलवे के आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने सुरक्षा के व्यापक उपाय किया है. देर रात यात्रा करने वाले यात्रियों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष ट्रेनों में आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया जायेगा. रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा निरंतर की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है