आज शाम दिल्ली के खुलेगी स्पेशल ट्रेन
आज शाम दिल्ली के खुलेगी स्पेशल ट्रेन
भागलपुर . छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर पूर्व रेलवे ने भागलपुर से आनंद विहार के लिए दो और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. 04039 भागलपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल ट्रेन पांच नवंबर को भागलपुर से 18:30 बजे प्रस्थान करेगी. जो अगले दिन आनंद विहार पहुंचेगी. यह ट्रेन सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, लक्खीसराय, हथीदा, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर समेत दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशन में रुकेगी. ——– छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन बुधवार को भागलपुर . छठ पूजा के अवसर पर भागलपुर से उज्जैन के लिए एक अनारक्षित विशेष ट्रेन का परिचालन होगा. 09092 भागलपुर-उज्जैन स्पेशल भागलपुर से बुधवार को 10:00 बजे खुलेगी. यह ट्रेन सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर समेत अन्य स्टेशनों पर रुकेगी. इससे पहले ट्रेन उज्जैन से चलकर भागलपुर पहुंचेगी, फिर यहां से खुलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है