वरीय संवाददाता, भागलपुर
छठपर्व के बाद लौटने वाले लोगों की बढ़ती भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए मालदा डिविजन की ओर से भागलपुर, सुलतानगंज व जमालपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्था की गयी है. तीनों स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी. भागलपुर में 62 अतिरिक्त आरपीएफ जवान तैनात किये गये. वहीं यात्रियों को जागरूक व सुरक्षित यात्रा के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा है. जीआरपी अधिकारियों से अतिरिक्त कर्मियों को तैनात करने का अनुरोध किया गया है. आरपीएफ और अन्य कर्मचारियों को प्रवेश द्वार, निकास द्वार, प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज आदि पर तैनात किये गये. मोटी रस्सियों की घेराबंदी कर यात्रियों को प्लेटफॉम पर कतार में खड़ा किया जा रहा है. भागलपुर में भागलपुर में यात्रियों के लिए एक टेंट होल्डिंग एरिया स्थापित किया गया है, जहां यात्री ट्रेन की प्रतीक्षा के लिए बैठते हैं. भागलपुर स्टेशन पर कुल 67 नए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये और पहले से 83 चालू अवस्था में है. वहीं जमालपुर स्टेशन पर 40 सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में है. नियंत्रण कक्ष एवं एक मेगाफोन की स्थापना की गयी है. टिकट के लिए जमालपुर में तीन टिकट काउंटर चालू किये गये. पर्यवेक्षण और सहायता के लिए स्टेशनों पर प्रतिदिन 12 अधिकारी तैनात हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है