छठ पर्व मनाकर चार ट्रेनों से तीन हजार से अधिक यात्री दिल्ली रवाना
छठ पर्व मनाकर चार ट्रेनों से तीन हजार से अधिक यात्री दिल्ली रवाना
– यात्रियों को ट्रेन पर बिठाने के लिए मालदा मंडल ने भागलपुर स्टेशन पर व्यापक उपाय किये
वरीय संवाददाता, भागलपुरछठ पर्व मनाने के बाद भागलपुर समेत आसपास के जिले के लोग दिल्ली समेत अन्य राज्यों की ओर काम पर जाने लगे हैं. इस वजह से भागलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग रही. शनिवार को 03401 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 03483 भागलपुर-नई दिल्ली छठ स्पेशल, 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस व गरीब रथ से तीन हजार से अधिक यात्री दिल्ली रवाना हुए. यात्रियों को व्यवस्थित रूप से ट्रेन पर बिठाने व सुरक्षा को लेकर स्टेशन पर व्यापक इंतजाम किये गये हैं. मालदा मंडल के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) शिव कुमार प्रसाद के नेतृत्व में सभी ट्रेनों में यात्रियों की कतार लगाकर सीट पर बैठाया गया. उन्होंने बताया कि ट्रेन पकड़ने के लिए आने वाले यात्रियों के ठहरने के लिए भागलपुर स्टेशन के बाहर तीन होल्डिंग क्षेत्र बनाये गये है. यहां दो हजार यात्रियों के लिए कुर्सी लगायी गयी है. प्रत्येक होल्डिंग क्षेत्र की निगरानी रेलवे कर्मचारियों के साथ भारत स्काउट्स और गाइड के सदस्य कर रहे हैं. निगरानी के लिए 88 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और स्टेशन स्टाफ द्वारा संचालित एक नव-स्थापित नियंत्रण कक्ष 24 घंटे निगरानी कर रहा है. समन्वय को और बढ़ाने के लिए, स्टेशन को छह जोनों में विभाजित किया गया है. इसमें आरपीएफ और वाणिज्यिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है. 62 आरपीएफ कर्मियों की एक अतिरिक्त टुकड़ी तैनात की गयी है. यात्रियों की सुविधा के लिए तीन अतिरिक्त स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें (एटीवीएम) और दो अतिरिक्त टिकट काउंटर शुरू किये गये हैं. प्लेटफार्मों पर सुचारू ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म मॉनिटरिंग रजिस्टर लागू किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है