ठंड में पटरी में दरार की आशंका से रात में पेट्रोलिंग शुरू
पेट्रोलिंग मैन रात 11:00 बजे से सुबह सात बजे तक जीपीएस आधारित निरीक्षण करेंगे
भागलपुर . ठंड में ट्रेन की पटरी में दरार होने की आशंका को लेकर रात में पेट्रोलिंग शुरू की गयी है. ट्रेन दुर्घटना की रोकथाम के लिए पेट्रोलिंग मैन रात 11:00 बजे से सुबह सात बजे तक जीपीएस आधारित निरीक्षण करेंगे. पिछले साल ठंड में छह-सात जगहों में पटरियों में दरार आयी थी. इससे ट्रेनों के परिचालन पर आंशिक असर पड़ा था. रेलवे कर्मियों की सक्रियता से मरम्मत की गयी थी. एक-डेढ़ घंटे में ट्रैफिक चालू कर दिया गया था. इधर, इंजन चालकों को रात में ट्रेन की स्पीड को लेकर निर्देश दिये गये. रेलवे प्रशासन के अनुसार सर्दियों में ट्रैक चटकने की आशंका अधिक है. कोहरे में सिग्नल कम नजर आते हैं. येलो सिग्नल दिखने पर ड्राइवर को 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है