पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदा, कटकर अधेड़ की मौत

भागलपुर शहर के बौंसी पुल के पास हुआ हादसा, मृतक शिवपुरी कॉलोनी इशाकचक का रहने वाला

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 8:54 PM

भागलपुर रेलवे स्टेशन से बौंसी की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन से कट कर एक 56 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. यह घटना बौंसी पुल के पास करीब डेढ़ बजे की है. मृतक का नाम मनोज पासवान है. वह शिवपुरी कॉलोनी इशाकचक का रहने वाला है. वह अपने बेटे के साथ बाजार जा रहा था. पटरी पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया.

मामले पर आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि ट्रेन के ड्राइवर से जानकारी मिली कि व्यक्ति ट्रेन के सामने कूद गया. ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति का शव क्षत विक्षत हो गया. इधर, घटना की सूचना पर स्थानीय लोग पटरी पर जमा हो गये. घटना के बाद पैसेंजर ट्रेन वहां पर थोड़ी देर के लिए रुकी रही. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि इस ट्रेन के अलावा अन्य किसी भी ट्रेन के परिचालन में विलंब नहीं हुआ. मामले की सूचना इशाकचक थाने को दी गयी. इधर, इशाकचक थाना से सूचना मिली कि मृतक की पहचान कर ली गयी है. पोस्टमार्टम के बाद परिजन मृतक के अंतिम संस्कार के लिए चले गये. मामले की छानबीन चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version