पूर्व रेलवे का नंबर वन यूनियन बना इआरएमयू, दूसरा स्थान इआरएमसी को
इआरएमयू को डिवीजन में कुल 33262 मत पड़े
वरीय संवाददाता, भागलपुर
इस्टर्न रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए चार से छह दिसंबर तक हुए मतदान के बाद गुरुवार को परिणाम आया. चुनाव में शामिल हुए पांच संगठनों में से इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (इआरएमयू) पहले स्थान पर रहा. पूर्व में हुए चुनाव में भी इआरएमयू पहले स्थान पर ही था. इआरएमयू को डिवीजन में कुल 33262 मत पड़े. दूसरे स्थान पर इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस (इआरएमसी) को 32118 हासिल हुए. इस प्रकार इआरएमयू को इआरएमसी से 1114 मत अधिक मिले. भागलपुर रीजन में तीन दिन तक मतदान के दौरान 1537 वोट पड़े थे, हालांकि, यहां मतदाताओं की संख्या 1964 है.
चुनाव के रिजल्ट को पूर्व रेलवे के कोलकाता की मुख्य कार्मिक अधिकारी व ईस्टर्न रेलवे की रिटर्निंग अधिकारी जरीना फिरदौस ने जारी किया. रिजल्ट के अनुसार तीसरे स्थान पर रहे पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ को 5217 वोट, चौथे स्थान पर इस्टर्न रेलवे तृणमूल मेंस कांग्रेस को 4939 और पांचवें स्थान पर रहे इस्टर्न रेलवे इंप्लाइज यूनियन को 3525 वोट मिले.
जीत की खुशी में इआरएमयू ने निकाली रैली : जीत के बाद इआरएमयू भागलपुर शाखा के कर्मियों ने स्टेशन परिसर में रैली निकाली. कर्मियों ने एक-दूसरे को जीत की बधाई देते हुए रंग गुलाल लगाया. वहीं ढोल नगाड़े बजाकर खुशी व्यक्त की. यूनियन के सदस्यों ने सभी रेल कर्मचारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. रैली में इआरएमयू भागलपुर शाखा के अध्यक्ष अख्तर हुसैन, शाखा सचिव चंदन कुमार, संयुक्त सचिव हीरा सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रबल कुमार, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, प्रबल कुमार, मनीष कुमार, सहायक सचिव बिपिन कुमार, आरके पोद्दार, अजीत सिंह, राजीव यादव, उदय पासवान, आरके राय, हिमांशु, रमन कुमार, आरके राय, मदन झा, प्रभात राय, दिनेश तिवारी, पंकज पासवान, अंशुमान चक्रपाणि, संजय हरिजन, रजनीश कुमार, बिरजू दास, महिला विंग की अध्यक्ष नूतन देवी, नीलू देवी सहित कई कर्मचारी शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है