भागलपुर रेलवे स्टेशन के नये निदेशक होंगे उत्पल शर्मा

भागलपुर रेलवे स्टेशन के नये निदेशक होंगे उत्पल शर्मा

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:11 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर रेलवे स्टेशन के नये स्टेशन निदेशक उत्पल शर्मा होंगे. वह ह्रदय नारायण सिंह की जगह लेंगे. हृदय नारायण सिंह 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं. पूर्व रेलवे ने नये स्टेशन निदेशक से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि एक जनवरी से भागलपुर में प्रभार लेने वाले उत्पल शर्मा इस समय पश्चिम बंगाल के बजबज स्टेशन के डिप्टी चीफ मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. इधर, एक अन्य निर्णय में मालदा डिवीजन से सीनियर डीएमइ सत्येंद्र कुमार तिवारी को फ्रेट सर्विस का सीनियर डीएमइ बनाया गया है. मालदा के सीनियर डीइएनएचएम नीलेश कुमार भलवी को इसी पद पर सियालदह भेजा रहा है. मालदा के डिप्टी मैकेनिकल इंजीनियर रत्नेश कुमार को मालदा का सीनियर डीएमइ बनाया गया है. सियालदह के सीनियर डीएमइ डी एंड डीएम प्रदीप दास को मालदा का सीनियर डीइएनएचएम बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version