ट्रेन पर चढ़ने के लिए अफरातफरी, कई परीक्षार्थियों की छूटी ट्रेन

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बीपीएससी परीक्षार्थी व उनके अभिभावकों की भारी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 11:00 PM

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बीपीएससी परीक्षार्थी व उनके अभिभावकों की भारी भीड़ लगी रही. दोपहर दो बजे परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थी ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंच गये. शाम चार से पांच बजे के बीच पटना व गया के लिए भागलपुर से साहिबगंज इंटरसिटी, पटना दुमका इंटरसिटी व गया पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई. बारी-बारी से तीनों ट्रेनें भागलपुर स्टेशन पर रुकी. ट्रेन की बॉगी में घुसने के लिए परीक्षार्थियों के बीच होड़ मच गयी. पुरुष परीक्षार्थी दम लगाकर किसी तरह बॉगी के अंदर घुस पाये. वहीं महिला परीक्षार्थी व इनके साथ आये बुजुर्ग अभिभावक ट्रेन के अंदर घुस ही नहीं पाये. पैसेंजर ट्रेन पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर, दुमका इंटरसिटी चार नंबर व साहिबगंज इंटरसिटी एक नंबर प्लेटफॉर्म से रवाना हुई. ट्रेन रवाना होने के बाद भी सैकड़ों परीक्षार्थी प्लेटफॉर्म पर नजर आये. पटना से आये दीपक सिन्हा, सुनिधि, आकांक्षा व राजीव ने बताया कि रात में फरक्का ट्रेन से अब पटना जायेंगे. शहर में शुक्रवार को बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने 13 हजार से अधिक परीक्षार्थियों की भीड़ जुटी. इनके साथ आये अभिभावकों की भी इतनी ही संख्या थी. भागलपुर में परीक्षा देने पटना, सीवान, बक्सर, गया, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय समेत अन्य जिले के परीक्षार्थी आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version