भागलपुर से नाथनगर के बीच मालगाड़ी का इंजन फेल, दो घंटे खड़ी रही

नाथनगर स्टेशन पर डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस करीब दो घंटे तक खड़ी रही

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 10:04 PM

भागलपुर से नाथनगर रेलवे स्टेशन के बीच मुस्लिम स्कूल समपार के पास एक मालगाड़ी का इंजन खराब हो गया. मालगाड़ी करीब साढ़े बारह से ढाई बजे तक ट्रैक पर खड़ी रही. इसके बाद जमालपुर से इंजन को मंगाया गया, वहीं पश्चिमी छोर पर बॉगी से अटैच कर भागलपुर स्टेशन लाया गया. यहां पर खराब इंजन को बदलकर मालगाड़ी को मंदार हिल की ओर रवाना किया गया. भागलपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मालगाड़ी के पीछे नाथनगर स्टेशन पर डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस करीब दो घंटे तक खड़ी रही. दोपहर बाद पौने तीन बजे विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर पहुंची है. इधर, ट्रेन के विलंब होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. वहीं समपार बंद रहने से फाटक के दक्षिणी छोर की ओर अलीनगर मुहल्ला व दाउदचौक की तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं दक्षिणी क्षेत्र की ओर तातारपुर, असानंदपुर मार्ग की ओर वाहन चालक परेशान रहे. लोग दूसरे रास्ते होकर आगे बढ़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version