रेलवे कोच में पानी खत्म होने की जानकारी देगा एआइ बेस्ड उपकरण

रेलवे कोच में पानी खत्म होने की जानकारी देगा एआइ बेस्ड उपकरण

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 10:09 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

ट्रेन के बाथरूम व बेसिन के लगे नलों सेें आये दिन पानी खत्म होने की शिकायत पैसेंजर करते रहते हैं. इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व रेलवे ने ट्रेनों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एआइ आधारित उपकरण लगा रही है. ट्रेन की टंकियों में पानी जैसे ही अपने न्यूनतम लेवल पर पहुंचेगा. यह रियल टाइम वाटर मॉनिटरिंग सिस्टम कोचों में इंडिकेशन लैंप के माध्यम से संकेत उत्पन्न करेगा. साथ ही संबंधित व्यक्ति को पानी खत्म होने का एसएमएस व वेब प्लेटफॉर्म के माध्यम से सूचना भेजेगा. सूचना मिलने के बाद अगले स्टेशन पर पानी की टंकी को भरा जायेगा. रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार, पूर्व रेलवे के हावड़ा और सियालदह डिपो की ओर से इस सिस्टम का फील्ड परीक्षण किया जायेगा. दोनों डिपो को इस सिस्टम के परीक्षण के लिए नामांकित किया गया है. परीक्षण पूरा होने के बाद इसके बाद पूर्व रेलवे जोन में चल रहे सभी ट्रेनों में इस सिस्टम को लगाया जायेगा. पहले चरण में लंबी दूरी की दो ट्रेनों के एक कोच में इस सिस्टम को तीन माह के लिए लगाया जायेगा. पूर्व रेलवे प्रशासन के अनुसार यह पहल रेल सेवा की गुणवत्ता और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए नयी व विकसित तकनीक को अपनाया जा रहा है. रियल टाइम वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम के सफल कार्यान्वयन के बाद रेलवे आधुनिकीकरण प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. इस पहल से रेल यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा सुनिश्चित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version