ट्रेन से 1.23 लाख रुपये का विदेशी शराब बरामद
ट्रेन से 1.23 लाख रुपये का विदेशी शराब बरामद
आरपीएफ भागलपुर की टीम ने बुधवार सुबह 04.21 बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची हावड़ा-गया एक्सप्रेस में निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब व बियर बरामद किया. इनमें बियर के 130 केन, 400 टेट्रा पैकेट व 86 बोतल व्हिस्की हैं. जब्त शराब की कुल कीमत 1.23 लाख रुपये है. आरपीएफ को कोच संख्या एस-3 में सीट के नीचे दो प्लास्टिक बोरे व दो पिट्ठू बैग लावारिस हालात में रखे मिले. यात्रियों से पूछताछ के बाद किसी ने इसका दावा नहीं किया. सभी बरामद विदेशी शराब को जब्त कर लिया गया. इसके बाद आरपीएफ पोस्ट लाया गया. जब्त सामग्रियों के कानूनी निस्तारण के लिए उत्पाद विभाग भागलपुर को मामले की सूचना दी गयी. उत्पाद विभाग के कर्मियों के आने के बाद जब्त शराब उन्हें सौंप दी गयी. ——– 11.4 किलोग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार आरपीएफ ने बुधवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान मालदा-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस से 11.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया. वहीं, गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. ट्रेन सुबह 09.55 बजे प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंची, चेकिंग के दौरान देखा गया कि प्लेटफॉर्म के अंत में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में एक भारी बैग लेकर जा रहा था. आरपीएफ टीम जब उसके पास पहुंची, तो वह भागने का प्रयास किया, लेकिन पश्चिमी छोर के पास उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम वाल्मिकी शर्मा उम्र-32 वर्ष बताया. वह कुल्हरिया थाना-परवत्ता खगड़िया का निवासी है. बैग की तलाशी में उसमें गांजा मिला. एएससी जमालपुर भी मौके पर पहुंचे. बरामद बैग को खोला गया, तो उसमें सेलो टेप से लिपटा हुआ छह बंडल गांजा मिला. गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ जीआरपीएस भागलपुर में एनडीपीएस अधिनियम दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गयी. बरामद गांजा की कीमत 60 हजार रुपया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है