भागलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान रेलयात्री का दायां पैर कटा
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान रेलयात्री का दायां पैर कटा
भागलपुर . भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम को गया-हावड़ा ट्रेन में चढ़ने के दौरान रेलयात्री का दायां पैर कट गया. आरपीएफ टीम ने घायल को तत्काल रेलवे अस्पताल पहुंचाया. यहां से घायल को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. घायल का इलाज जारी है. घायल कहलगांव के रानी दियारा नयानगर निवासी अनीश कुमार है. वह निजी काम से भागलपुर महिला थाने में आया था. थाने से वह मुकदमे के सिलसिले में वकील से मिलने कचहरी गया था. कचहरी में काम पूरा होने ने बाद अनीश ने अपने घर फोन कर लौटने की बात कही. लेकिन स्टेशन पहुंचने में उसे देरी हो गयी. चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया. —- कई ट्रेनों का परिचालन विलंब से भागलपुर . भागलपुर रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का सोमवार को विलंब से परिचालन विलंब से हुआ. भीषण गर्मी व उमस में ट्रेन नंबर 03417 मालदा उधना समर स्पेशल ट्रेन 24 घंटे लेट आयी. वहीं ट्रेन नंबर 03484 न्यू दिल्ली भागलपुर समर स्पेशल 12 घंटे, ट्रेन नंबर 15658 ब्रह्मपुत्र मेल तीन घंटे, ट्रेन नंबर 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस एक घंटा, ट्रेन नंबर 13334 पटना दुमका दो घंटे, ट्रेन नंबर 13236 दानापुर साहिबगंज एक घंटा, ट्रेन नंबर 12336 मुम्बई एलटीटी गोड्डा एक घंटा समेत अन्य ट्रेनें विलंब से चली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है