रेलवे स्टेशन परिसर से प्रतिबंधित पानी का पैकेट पकड़ाया
रेलवे स्टेशन परिसर से प्रतिबंधित पानी का पैकेट पकड़ाया
भागलपुर . भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में लाया जा रहा प्रतिबंधित मिनरल वाटर के कई पैकेटों को जांच के बाद कॉर्मर्शियल टीम ने पकड़ा. सीएमआर फूल कुमार ने यह कार्रवाई की. रेलवे स्टेशन पर रेल नीर उत्पाद का पानी का बोतल बेचने की अनुमति है. जबकि अन्य ब्रांड के पानी के बोतल धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. इस कार्रवाई में कोई व्यक्ति पकड़ में नहीं आया.
48 बोतल विदेशी शराब बरामदभागलपुर . आरपीएफ टीम ने गुरुवार को साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से लावारिस हालत में बोरे में रखा 48 बोतल शराब बरामद किया. शराब से भरा हुआ बोरा जेनरल कोच के शौचालय के पास रखा था. लावारिस के रूप में जब्त कर लिया गया. मामले की सूचना आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग भागलपुर को दी गयी. जब्त सामान की कुल कीमत 13520 रुपये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है