दूसरे प्लेटफॉर्म पर आयी ट्रेन, यात्री परेशान

पैंसेजर एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंची. जबकि ट्रेन के इंतजार में यात्री दो नंबर प्लेटफाॅर्म पर खड़े थे

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 9:31 PM
an image

भागलपुर . भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह डाउन वर्द्धमान पैंसेजर एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंची. जबकि ट्रेन के इंतजार में यात्री दो नंबर प्लेटफाॅर्म पर खड़े थे. कई यात्री पटरी क्रॉस कर ट्रेन के अंदर गये. यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया. मामले पर स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अनाउंस में विलंब हो गया. दरअसल केबिन से ट्रैक चेंज करने में तकनीकी परेशानी हो रही थी. ऐसे में ट्रेन विलंब न हो, इसलिए एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ठहराव करना पड़ा. —————— रेलयात्री को छूटा हुआ बैग लौटाया भागलपुर. वंदे भारत एक्सप्रेस पर चढ़ने के दौरान लहेरी टोला निवासी मुकेश कुमार सराफ का दो बैग प्लेटफाॅर्म नंबर पांच पर छूट गया. ट्रेन खुलने के बाद रेलयात्री ने इसकी जानकारी अपने घर पर परिजन को दी. इस दौरान आरपीएफ ने दोनों छूटे बैग को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. कानूनी प्रक्रिया के बाद छूटे बैग को परिजन को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version