भागलपुर रेलवे स्टेशन से चोरी के मोबाइल के साथ एक संदिग्ध धराया

चोरी के मोबाइल के साथ एक संदिग्ध धराया

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:32 PM

भागलपुर . भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार को आरपीएफ ने गश्ती के दौरान प्लेटफार्म पांच से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को पकड़ा. जांच के दौरान युवक के पास से चोरी का एक मोबाइल बरामद किया. युवक ने अपनी पहचान अपना नाम शिव तुलसी व निवासी मिर्जाचौकी बतायी. आरपीएफ ने चोरी का मोबाइल जब्त करने के बाद युवक को जीआरपी के हवाले कर दिया है. जीआरपी ने युवक के खिलाफ चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया है. मौके पर इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह, एसआई अमरकांत यादव, पूर्णेंदू कुमार, हेड कांस्टेबल उत्तम सरकार, एएसआइ संतु कुमार सिंह थे. ——- वनांचल एक्सप्रेस से सात बोतल शराब बरामद भागलपुर . भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर आरपीएफ टीम ने 13403 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस की एस टू बॉगी से प्लास्टिक बैग में सात बोतल शराब की बरामद किया. आसपास यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने बैग की जानकारी होने से मना किया. बरामद शराब को आरपीएफ ने उत्पाद विभाग को सौंप दिया है. इस दौरान एसआइ कोमल स्मृति, हेड कांस्टेबल उत्तम सरकार, पी.जोश, एस घोष आदि रहे. —- महिला रेलयात्री का गुम हुआ मोबाइल लौटाया भागलपुर . जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन में पेट्रोलिंग के दौरान आरपीएफ टीम ने एक मोबाइल फोन बरामद किया. प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ के बाद किसी ने फोन पर अपना दावा नहीं किया. स्टेशन पर मोबाइल मिलने की घोषणा की गयी. घोषणा सुनकर सहरसा के सरजेलाचक निवासी महिला गिरिजा देवी ने लिखित आवेदन देकर मोबाइल पर अपना दावा किया. उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज से भागलपुर आ रही थी. ट्रेन से उतरने के दौरान मोबाइल गिर गया. सत्यापन के बाद मोबाइल फोन उसे सौंप दिया गया. मौके पर एसआइपीएफ कोमल स्मृति और आरपीएफ पोस्ट भागलपुर के एएसआइ आरडी यादव थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version