Loading election data...

भागलपुर रंग महोत्सव कार्यक्रम विवरणिका का हुआ लोकार्पण

रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच भागलपुर की ओर से लाजपत पार्क के समीप कला केंद्र में 21 से 23 दिसंबर तक 11वां भागलपुर रंग महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:32 PM

रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच भागलपुर की ओर से लाजपत पार्क के समीप कला केंद्र में 21 से 23 दिसंबर तक 11वां भागलपुर रंग महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर रविवार को बूढ़ानाथ चौक के समीप एक शिक्षण संस्थान परिसर में बैठक हुई, इसमें तैयारी की समीक्षा की गयी. साथ ही कार्यक्रम सह आमंत्रण पत्र विवरणिका का लोकार्पण किया गया. बैठक में आयोजन की सफलता से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चिंतन के बाद निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का भी रंग महोत्सव विगत वर्षों की तरह संस्कृति के खिलाफ रंगकर्म, लोककला एवं राष्ट्रीय एकता को समर्पित रहेगा. आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रचार प्रसार के माध्यमों को अपनाया जायेगा. इस कड़ी में जनसंपर्क के अलावा शहर के मुख्य मुख्य जगहों पर प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग लगाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. महोत्सव संयोजक दीपक कुमार ने बताया कि आज के समय में लोग अपनी पारंपरिक संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. गांव से लेकर शहर तक में सामूहिक एवं संस्कार गीत अब सुनाई नहीं पड़ती है. मामले में हम आधुनिक होने के चक्कर में अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. विभिन्न भारतीय भाषाओं के राष्ट्रीय प्रस्तुति के साथ-साथ ढेर सारी स्थानीय प्रस्तुति भी होगी. कलाकारों और खिलाड़ियों को रेलवे में दी जाने वाली रियायत को बंद करके हतोत्साहित किया है. सरकार को इसे शुरू करना चाहिये. बैठक में आयोजन समिति के तरुण घोष, निर्भय कुमार सिंह, महेश प्रसाद राय, तरुण किरण, संजीव कुमार दीपू, सत्येंद्र कुमार मंडल, अरविंद आनंद, विनोद कुमार रंजन, रेणु सिंह, मोहम्मद तकी अहमद जावेद, राजीव राज सिंह, ऐनुल होदा, अरविंद कुमार बिट्टू, डॉ जयंत जलद, राजेश कुमार झा, सत्येंद्र भास्कर, हरेंद्र कुमार, पंकज कुमार सिंह, प्रणव कुमार दास, सुनील कुमार रंग, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version