भागलपुर रंग महोत्सव : स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दे गया नाटक

भागलपुर रंग महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को मानिक सरकार चौक, आदमपुर चौक, घंटाघर चौक एवं कोतवाली चौक पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:01 PM

भागलपुर रंग महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को मानिक सरकार चौक, आदमपुर चौक, घंटाघर चौक एवं कोतवाली चौक पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. पटना रंगश्री की ओर से आदमपुर चौक समीप नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. प्रेमराज वर्मा निर्देशित बम चा कहिन नामक इस नुक्कड़ नाटक में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया. संगीत रवि राज का है. प्रेमराज वर्मा, नवनीत, रविराज, बबलू, सुनील प्रसाद, स्पर्श कश्यप ने मंजी हुई भूमिका की. वहीं मानिक सरकार चौक पर जमशेदपुर की टीम गीता थियेटर के कलाकारों ने गुड टच-बैड टच नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए समाज को बच्चों के प्रति जागरूक किया गया. प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चों से बात करना चाहिए. आजकल अभिभावक बच्चों से दूर हो जाते हैं. इसका गलत फायदा हमारे समाज में रहनेवाले असामाजिक तत्व उठा रहे हैं. समाज में लड़का व लड़की दोनों असुरक्षित है. अगर हम अपने बच्चों से समय समय पर बात करेंगे उनके जीवन में घटने वाले सभी घटनाओं में शामिल होंगे तो हम हमारे नन्हे-मुन्ने बच्चों की बचपन खोने से बच जायेगा. नाटक में तुफैल रजा, सोमती, रोहिनी कालिंदी, श्रिया छतरी, अन्नत सरदार, गीता कुमारी, समीर अहमद ने मंजी हुई भूमिका की. रवींद्रनगर नाट्यायुद्ध, कोलकाता की ओर घंटाघर चौक पर सेव वुमेन नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. डॉ दानी कर्मकार रचित व निर्देशित इस नाटक में दिखाया गया कि आज के समाज में महिलाओं के प्रति हिंसा, बलात्कार और बाल विवाह जैसे अपराध न केवल व्यक्तिगत जीवन को तोड़ते हैं, बल्कि मानवता की रीढ़ को भी झुका देते हैं. नाटक में बर्णाली कर्मकार, सबिता चटर्जी, राजदीप साहा, अंकित साव, शुभ विश्वास ने मंजी हुई भूमिका निभायी. 30 प्रतिभागियों ने लिया मंजूषा कला प्रतियोगिता में हिस्सा 11वें भागलपुर रंग महोत्सव के दूसरे दिन अंग क्षेत्र की लोक कला मंजूषा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मंजूषा प्रशिक्षक मनोज कुमार पंडित ने कहा कि अशोक कुमार सिन्हा के सहयोग और उनके प्रयास से इस कला को जीआई टैग मिल चुका है. झिझिया, बिहू, भरत नाट्यम, कथक से सजी नृत्य प्रतियोगिता की महफिल रंग महोत्सव के दूसरे दिन भर विविध लोकनृत्य व शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें ताल संस्थान के कलाकारों ने झिझिया, सृष्टि रंजन ने भरत नाट्यम, शारण्या नृत्य कला केंद्र की छात्राओं ने श्रीकृष्ण का कलिया मर्दन नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का दिल जीत लिया. इसी क्रम में असम के कलाकार मां मोनिका गोगई एवं पुत्र सुमन गोगई ने बिहू नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version