Bhagalpur News : नाबालिग के गर्भवती होने के बाद शादी से इनकार
मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के कबीरपुर इलाके में नाबालिग लड़की से उसके मौसेरे भाई और जिसके यहां झाडू पोछा करती थी उसने रेप कर लिया.
मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के कबीरपुर इलाके में नाबालिग लड़की से उसके मौसेरे भाई और जिसके यहां झाडू पोछा करती थी उसने रेप कर लिया. अब मौसेरा भाई शादी से इनकार कर रहा है. उधर नबालिग नौ माह की गर्भवती है. नाबालिग ने महिला थाने में अपने मौसेरे भाई और जिसके यहां झाडू बरतन का काम करती थी कबीरपुर निवासी ईदी पर केस दर्ज कराया है. उधर ललमटिया और महिला थाने की पुलिस ने आरोपित मालिक कबीरपुर निवासी ईदी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला थानाध्यक्ष किरण सोनी ने बताया कि जिसके यहां काम करती थी वो मालिक ईदी और मौसेरे भाई रहमतबाग के निवासी पर लडकी ने केस दर्ज कराया था. रविवार देर शाम ईदी की गिरफ्तारी हो गयी है. आरोपित मौसेरे भाई की की जल्द गिरफ्तारी होगी.
जिसके यहा काम करती थी उसने गलत किया, मौसेरा भाई बना बलि का बकरा
नबालिग से रेप मामले में कई तरह की चर्चा फैली. जानकारी के मुताबिक जिसके यहां लडकी काम करती थी उसने गलत काम किया. तब पैसे के बल पर मामले को दबा दिया और लड़की के गर्भपात कराने की कोशिश भी हुई. पर बच्चा पेट मे ही रह गया और धीरे धीरे प्रसव का समय आ गया. इस मामले मेें लडकी ने अपने मौसेरे भाई पर भी आरोप लगाया. पहले मधुसूदनपुर फिर महिला थाने का पीड़िता ने चक्कर लगाया. बताया जाता है कि पीड़िता का मौसेरा भाई बाहर रहता है. हालांकि पुलिस ने गंभीर धारा 376 डी और पॉक्सो 4 में केस दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है