Bhagalpur Road Accident : हाइवा ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत
कजरैली थानाक्षेत्र के गौराचौकी शिव मंदिर के पास अमरपुर-भागलपुर मुख्य सड़क पर शुक्रवार को हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार विजय मिश्रा (55 वर्ष) की मौत हो गयी.
कजरैली थानाक्षेत्र के गौराचौकी शिव मंदिर के पास अमरपुर-भागलपुर मुख्य सड़क पर शुक्रवार को हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार विजय मिश्रा (55 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं, बाइक चला रहे आशीष पांडे बाल-बाल बच गये. मृतक विजय मिश्रा बबरगंज के वृंदावन कालोनी के रहनेवाले थे. सूचना मिलने पर कजरैली पुलिस मौके पर पहुंची, तो परिजनों ने शव नहीं उठाने दिया. परिजनों का कहना था कि हाइवा को पुलिस पहले जब्त करे, फिर शव उठाने देंगे. परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद पर भी अड़े थे. इस दौरान करीब तीन घंटे तक शव मौके पर ही रहा. पुलिस के काफी समझाने पर जब परिजन माने तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस दौरान मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था.