Bhagalpur Road Accident : हाइवा ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत

कजरैली थानाक्षेत्र के गौराचौकी शिव मंदिर के पास अमरपुर-भागलपुर मुख्य सड़क पर शुक्रवार को हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार विजय मिश्रा (55 वर्ष) की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 8:10 PM

कजरैली थानाक्षेत्र के गौराचौकी शिव मंदिर के पास अमरपुर-भागलपुर मुख्य सड़क पर शुक्रवार को हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार विजय मिश्रा (55 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं, बाइक चला रहे आशीष पांडे बाल-बाल बच गये. मृतक विजय मिश्रा बबरगंज के वृंदावन कालोनी के रहनेवाले थे. सूचना मिलने पर कजरैली पुलिस मौके पर पहुंची, तो परिजनों ने शव नहीं उठाने दिया. परिजनों का कहना था कि हाइवा को पुलिस पहले जब्त करे, फिर शव उठाने देंगे. परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद पर भी अड़े थे. इस दौरान करीब तीन घंटे तक शव मौके पर ही रहा. पुलिस के काफी समझाने पर जब परिजन माने तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस दौरान मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था.

तकादा के काम से जा रहे थे मृतक

जानकारी के अनुसार मृतक विजय मिश्रा एम द्विवेदी रोड स्थित एक मेडिकल एजेंसी में काम करते थे. वो तकादा करने के लिए बांका जा रहे थे. वहीं, बाइक एंटास कंपनी के एमआर आशीष पांडे चला रहे थे. आशीष पांडे ने बताया कि मंदिर के पास आते ही पीछे से आ रहे हाइवा ने सामने से आ रही नगर निगम की गाड़ी से बचने के लिए बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वो गिर गये. वहीं, विजय गिरने के बाद हाइवा की चपेट में आ गये. वहीं, कजरैली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version