Loading election data...

Bhagalpur: सड़कों की रैंकिंग में भागलपुर पथ निर्माण विभाग फिसड्डी, टॉप पर जमुई

Bhagalpur: पथ निर्माण विभाग द्वारा जारी टॉप परफॉर्मिंग इंजीनियर्स, कांट्रैक्टर व डिवीजन की सूची में भागलपुर का प्रदर्शन सबसे ख़राब पाया गया है.

By Paritosh Shahi | November 10, 2024 7:30 AM
an image

Bhagalpur: पथ निर्माण विभाग ने टॉप परफॉर्मिंग इंजीनियर्स, कांट्रैक्टर व डिवीजन की सूची जारी की है. किसी भी वर्ग में भागलपुर का नाम ऊपर नहीं है. विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विश्वेश्वरैया भवन के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ओपीआरएमसी-2 के पथों के रखरखाव पर की गई समीक्षात्मक बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में टॉप परफॉर्मिंग इंजीनियर्स, कांट्रैक्टर्स व डिवीजन की सूची जारी की है. यह अक्टूबर, 2023 से जून 2024 के आधार पर जारी की गयी है. सड़क मेंटेनेंस कराने में जमुई डिवीजन ने पहला रैंक लाया है. दूसरे स्थान पर बेतिया और तीसरे स्थान पर गया रहा है. सुपौल रोड डिवीजन के जूनियर इंजीनियर जयबिंद कुमार रंजन को ओपीआरएमसी रोड परियोजना में असाधारण उपलब्धि पर पहले रैंक के लिए सम्मानित किया गया है. वहीं, दूसरे स्थान पर जमुई के जेई संतोष कुमार एवं तीसरे स्थान पर गया के जेई मिथिलेश कुमार रहे हैं. वहीं, असिस्टेंट इंजीनियर के परफॉर्मिंग में गया के असिस्टेंट इंजीनियर निशांत राज ने पहला स्थान मिला है.

क्या है ओपीआरएमसी

पुरानी इनपुट आधारित पारंपरिक कांट्रैक्ट सिस्टम को लॉन्ग आउटपुट और परफॉर्मेंस आधारित रोड एसेट्स मेंटेनेंस कांट्रैक्ट सिस्टम (ओपीआरएमसी) द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था. यह सड़कों के परफॉर्मेंस आधारित रखरखाव के लिए है. इसमें चयनित एजेंसी या कांट्रैक्टर को एक निश्चित अवधि तक सड़क का निर्माण से लेकर मेंटेनेंस कार्य कराते रहना है और इसकी मॉनिटरिंग जूनियर इंजीनियर व असिस्टेंट इंजीनियर के स्तर से होते रहना है.

भागलपुर में दर्जन से ज्यादा सड़कें ओपीआरएसमसी से हो रहा मेंटेनेंस

पथ निर्माण विभाग का भागलपुर डिवीजन ने भी अपनी दर्जन भर से ज्यादा सड़कों को ओपीआरएमसी योजना में शामिल कर कांट्रैक्टर को मेंटेनेंस के लिए सौंपा है और यह साल 2026 तक के लिए है. इसमें घूरनपीर बाबा चौक से आदमपुर चौक होकर चंपानगर जाने वाली करीब सात किमी लंबी सड़क है. इसके अलावा वैकल्पिक बाइपास, भागलपुर-कजरैली रोड सहित अन्य सड़कें हैं.

भागलपुर-जगदीशपुर और भीखनपुर रोड ओपीआरएमसी स्कीम से बाहर

पथ निर्माण विभाग के भागलपुर डिवीजन ने भागलपुर-जगदीशपुर मुख्य मार्ग एवं कचहरी चौक से भीखनपुर होकर शीतला स्थान चौक तक की सड़क को ओपीआरएमसी स्कीम से बाहर कर लिया है. दरअसल, भागलपुर-जगदीशपुर के बीच 12 किमी रोड नेशनल हाइवे को हैंडओवर कर दिया है. वहीं, भोलानाथ रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए भीखनपुर रोड को भी पुल निर्माण निगम को हैंडओवर कर दिया है. इसके मद्देनजर दोनों ही सड़क को ओपीआरएमसी योजना से बाहर कर दिया है.

केस स्टडी-1

सड़कों के रखरखाव आधारित परफॉर्मेंस जिस अवधि की देखी गयी है, उस दौरान वैकल्पिक बाइपास की स्थिति काफी खराब रही. हालांकि, कांट्रैक्टर ने इस रोड का नवनिर्माण कराया लेकिन, कार्य प्रगति धीमी रही. वहीं, काफी दिनों तक एक लेन अर्धनिर्मित रह गया था. वहीं, इस दौरान कई जगहों पर सड़क की स्थिति खराब रहने से आवागमन में परेशानी हो रही थी.

केस स्टडी-2

भागलपुर-जगदीशपुर रोड एनएच को हैंडओवर करने से पहले ओपीआरएमसी योजना से इसका समय-समय पर रखरखाव नहीं हो सका. सड़क खराब रहने की वजह से इस पर गाड़ियां मानक के अनुसार 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी दौड़ नहीं पा रही थी. जबकि, एनएच विभाग इस कारण से रोड को टेक ओवर नहीं कर रहा था कि यह भले ही ओपीआरएमसी योजना से मेंटेनेंस हो रहा है.

क्या बोले कार्यपालक अभियंता

कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा, “भागलपुर-जगदीशपुर एवं भीखनपुर रोड को ओपीआरएमसी स्कीम से सस्पेंड कर दिया गया है. यानी, यह स्कीम से बाहर हो गया है. एक रोड एनएच डिवीजन एवं दूसरे को पुल निर्माण निगम को हैंडओवर कर दिया गया है.”

इसे भी पढ़ें: Bihar: मोतिहारी में बदमाशों ने किया पुलिस वाहन पर हमला, घायल दारोगा बोले- गोली मार देंगे

Exit mobile version