23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में सड़कों को काटकर छोड़ा, नगर आयुक्त के आदेश की एजेंसी को परवाह नहीं, जाम से लोग परेशान

भागलपुर में शहर की सड़कों के चौड़ीकरण के साथ ही पाइप बिछाने का काम जारी है. कइ जगहों पर सड़कों को काटकर छोड़ दिया गया है जिससे शहर के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खोदी गयी सड़कों को रीस्टोर करने का निर्देश दिया गया लेकिन इसकी अनदेखी हुई.

भागलपुर में शहर की सड़कों के चौड़ीकरण के साथ ही पाइप बिछाने का काम जारी है. इसको लेकर शहर की कई सड़कों को काट दिया गया है. ऐसे में फिलहाल लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. मंगलवार को भी कई जगहों पर जाम के कारण लोग परेशान रहे.

बच्चों को भी जाम से परेशानी

तिलकामांझी से मायागंज जानेवाली सड़क हो या फिर दूसरी सड़कें. विद्यालयों में छुट्टी के बाद बच्चों को भी जाम से परेशानी हुई, बसें फंसी तो पैदल जाना पड़ा घर. अभिभावकों को भी रिक्शा छोड़ पैदल ही घर तक जाना पड़ा. लोगों का कहना था कि जब सड़क बनेगी, तब राहत की उम्मीद है, पर फिलहाल तो यह परेशान ही कर रहीं हैं.

नगर आयुक्त ने एक बार फिर जारी किया सख्त निर्देश

नगर आयुक्त का आदेश कार्य एजेंसी नहीं मान रही है. एक माह पहले नगर आयुक्त ने कहा था कि खोदी गयी सड़क को री-स्टोर करें, तब आगे की सड़क को खोदें, लेकिन नगर आयुक्त के आदेश को एजेंसी ने नहीं माना. जो सड़कें खोदी गयी थी, वह री स्टोर नहीं हुई. एजेंसी के रवैये पर नगर आयुक्त ने मंगलवार को समीक्षात्मक बैठक में नाराजगी जतायी और एक बार फिर कड़ा निर्देश दिया.

Also Read: तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय: आंदोलन के 9 दिनों के बाद खुला ताला, लेकिन 50 मिनट में ही फिर कराया बंद
नये इलाके में सड़क खोदने पर रोक

नगर आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर ने जलापूर्ति के लिए नये इलाके में सड़क खोदने पर मंगलवार को रोक लगा दी. बैठक के दौरान जलापूर्ति योजना का कार्य देख रही वीएटेक व केसीपीएल एजेंसी के अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में सड़कों को काटा गया है, उसे 24 दिनों में री-स्टाेर करें. जब री-स्टाेर का कार्य पूरा हाे जाये, तभी नये इलाके में राेड काटने का कार्य करें. बैठक में उन्होंने बुडकाे के कार्यपालक अभियंता नागेंद्र नाथ मिश्रा काे गंभीरता से माॅनीटरिंग का निर्देश दिया.

बरारी श्मशान घाट रोड में सड़क रिपेयरिंग का कार्य

दोपहर 12.30 से लेकर 02.30 तक बैठक चली. इस दाैरान नगर आयुक्त ने बरारी श्मशान घाट रोड में सड़क रिपेयरिंग का कार्य करने वाली एजेंसी वीएटेक पर रोक लगाते हुए कहा कि उस इलाके में आप सड़क नहीं बनायें. अब वहां स्मार्ट सिटी कंपनी से सड़क बनवायी जायेगी. दरअसल उस इलाके में लोगों ने रोड की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया था, इसके बाद यह बदलाव किया गया है. समीक्षा बैठक में कहा गया कि बरारी बियाडा जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले अंडरपास से हाइ स्कूल होते हुए तिलकामांझी मार्ग तक जाने वाली सड़क स्मार्ट सड़क बनेगी. इसे स्मार्ट सिटी द्वारा बनाया जायेगी.

बरारी अंडर पास के पास सड़क

बरारी अंडर पास के पास जलापूर्ति योजना के तहत बड़ी वाली पाइप सड़क काट कर बिछायी गयी है. जो हाउसिंग बोर्ड के आगे तक बिछाया गया है. इससे रोड खराब हो गया है. पाइप बिछाने के बाद भी टेक एजेंसी द्वारा हाइ स्कूल के पास से सड़क को समतल किया जा रहा है. लेकिन बारिश होने से पूरी सड़क कीचड़मच हो जाती है. अब इस मार्ग को सिटी योजना के तहत बनाया जायेगा. जल्द ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इस मार्ग बनाया जायेगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें